CLOSE AD

बाजार में नए अवतार में उतरने वाला है ये धांसू स्कूटर, मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स, इतनी है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :  प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपने मशहूर स्कूटर (Aerox 155 )को अपडेट कर बाजार में उतारा है। इस स्कूटर में इंजन अपडेट के अलावा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं। नए कलर और ग्रॉफिक्स से अपडेट किए गए इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,50,130 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। आइये जानें इस स्कूटर के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में…

नए Aerox 155 स्कूटर में क्या है ख़ास? (

लुक और डिज़ाइन की बात करें तो पिछले मॉडल के तुलना में ज्यादा बदलाव न करते हुए कंपनी ने सिर्फ नए कलर और ग्राफिक्स को शामिल किया है लेकिन अच्छी बात ये है कि इन अपडेट के बावजूद कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया है। ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है, जिसमें स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट शामिल है। इनकी कीमत क्रमश: 1,50,130 रुपये और 1,53,430 रुपये है।

कैसी है Aerox 155 की परफॉर्मेंस? 

इस स्कूटर को नए सरकारी मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है। इस स्कूटर में 155 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जिसे कंपनी ने नए OBD-2B उत्सर्जन स्टैंडर्ड के अनुसार अपग्रेड किया है। ये इंजन 14.75 बीएचपी की पावर और 13.9 न्यूटन मीटर (nm) का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर को 14 इंच के व्हील्स और डुअल स्प्रिंग्स सस्पेंशन के साथ उतारा है।

कितने कलर में आता है Aerox 155? 

नए अपग्रेड के साथ लॉन्च किए गए स्कूटर को कंपनी ने कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके ‘S’ वर्जन को आइस फ्लूओ वर्मीलियन कलर में पेश किया गया है, जिसने पिछले मॉडल में मिल रहे ग्रे वर्मीलियन कलर को रिप्लेस किया है। इसके अलावा पहले से मौजूद रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन को बरकरार रखा गया है लेकिन इसके ग्रॉफिक्स में भी मामूली बदलाव किया गया है।

Aerox 155 के फीचर्स, स्मार्ट की भी 

इस स्कूटर में में LED हेडलाइट के साथ LED पोजीशन लैंप्स, LED टेललाइट, ब्लूटूथ से लैश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , मल्टीफंक्शन की (Key), ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और S वेरिएंट को भी स्मार्ट की (key) के साथ मार्केट में उतारा गया है। ये स्कूटर आमतौर पर 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News