CLOSE AD

सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में ये धांसू इलेक्ट्रिक कार देती है 50 Km की रेंज, 3.25 लाख है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : भारत में अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 50 किमी तक की रेंज देती है। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो फुल रेंज में 250 किमी तक जाती है। ये कार Vayve Eva है, जिसे पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है। इस कार की प्री-बुकिंग चालू है और जल्द ही ये छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत की सड़कों पर घूमती नजर आएगी।

125 से 250 किमी तक फुल रेंज 

इस इलेक्ट्रिक कार में कई ऐसे फीचर हैं, जो इसे खास बनाते हैं। Vayve Eva को तीन तरह के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसमें 9 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 125 किमी, 12.6 kWh बैटरी पैक में 175 किमी और 18 kWh में 250 किमी तक की रेंज देता है।

5 मिनट में होती है फास्ट चार्जिंग 

अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को घर में चार्ज (AC Charger) करते हैं, तब आपको 10 से 90 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय देना होगा. जबकि डीसी चार्जर पर ये कार महज 5 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि 50 किमी की रेंज दे दे जबकि 10 से 70 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 20 मिनट का वक्त लगता है।

सौर ऊर्जा से चलने वाली कार

Vayve Eva को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसकी छत पर सोलर पैनल को इंटीग्रेट किया जा सकता है। इससे कार को 10 किमी की एक्स्ट्रा रेंज मिलती है। इस तरह ये कार सालभर में 3,000 किमी का फ्री ट्रैवल आपको देती है।

0 से 40 किमी प्रति घंटा रफ्तार 

ये कार रीयर व्हील ड्राइव मोटर से चलती है। सिर्फ 5 सेकेंड में ये 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप-स्पीड 70 किमी प्रति घंटे तक जाती है, जो इसे सिटी राइड के लिए बेहतरीन कार बनाती है।

छोटी फैमिली की परफेक्ट कार

Vayve Eva इलेक्ट्रिक कार असल में एक छोटी फैमिली के परफेक्ट है। इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है और ये हैचबैक कार से भी कम जगह लेती है। छोटी और संकरी गलियों में ले जाना भी मुमकिन है। इस कार की लंबाई 2950 एमएम है, जबकि चौड़ाई महज 1200 एमएम।

3 सवारी ले जाने की कैपेसिटी 

हालांकि इसमें हेडरूम अच्छा मिलता है क्योंकि ये 1590 एमएम जितनी ऊंची है। इस कार में आगे एक ड्राइवर सीट और पीछे दो लोगों के बैठने यानी टोटल 3 यात्रियों को ले जाने की कैपेसिटी है। इस तरह एक छोटी फैमिली इस कार में सेट हो सकती है।

छोटी कार के धांसू फीचर्स

साइज में छोटी होने के बावजूद इस कार में फीचर कमाल के हैं। इसमें आपको डुअल टचस्क्रीन, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले, रीयर कैमरा, की-लैस एंट्री, फिक्स ग्लास सनरूफ जैसे धांसू फीचर मिलते हैं।

Vayve Eva की इतनी कीमत 

इसके 9kWh बैटरी पैक वैरिएंट ‘नोवा ‘ की कीमत 3.25 लाख रुपये है जबकि 12.6 kWh की बैटरी वाला ‘स्टेला’ मॉडल 3.99 लाख रुपये और 18kWh बैटरी पैक वाला ‘वेगा’ मॉडल 4.49 लाख रुपये का है। टॉप वैरिएंट में कंपनी क्लाइमेट कंट्रोल और चिलर भी देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News