CLOSE AD

Ola Roadster X Electric Bike बड़े दिन बाद खरीदारों के लिए आई खुशखबरी, सड़क पर दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola Roadster X Electric Bike ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के संस्थापक भविष अग्रवाल ने कहा कि कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स की आपूर्ति शुरू करेगी। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में यह जानकारी दी। रोडस्टर एक्स की आपूर्ति इस शुक्रवार से शुरू हो रही है। ग्राहकों को बाइक का अनुभव करते देखने को लेकर उत्साहित हूं।

Ola Roadster Price in India

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 3.5kWh, 4.5kWh और 6kWh वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1,04,999 रुपये (एक्स-शोरूम), 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

स्पीड, रेंज और फीचर्स

इस बाइक को 0 से 40 की रफ्तार पकड़ने में 2.2 सेकंड का वक्त लगता है और इस बाइक की टॉप स्पीड 126kmph है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक फुल चार्ज में 579 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। इस बाइक में भी 7 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी और ये बाइक डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी।

Ola Roadster X Price in India

इस इलेक्ट्रिक बाइक के 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम), 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

रेंज, स्पीड और फीचर्स

इस बाइक को 0 से 40 की रफ्तार पकड़ने में 2.8 सेकंड का वक्त लगेगा और इस बाइक के साथ आप लोगों को 124kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की बैटरी एक बार फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक साथ देगी। इस बाइक में 18 इंच अलॉय व्हील्स के साथ 4.3 इंच की छोटी टचस्क्रीन मिलेगी। इस बाइक की बुकिंग तो शुरू हो गई लेकिन इस बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी 2025 से शुरू होगी।

Ola Roadster Pro Price in India

इस इलेक्ट्रिक बाइक के 8kWh और 16kWh दो वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं. इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1,99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप आज बुक कर सकते हैं लेकिन इस बाइक की डिलीवरी अगले साल दिवाली से शुरू होगी।

स्पीड, रेंज और फीचर्स

ये बाइक सिर्फ 1.2 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ सकती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 194kmph है। एक बार फुल चार्ज में इस बाइक की बैटरी 579 किलोमीटर तक साथ निभाएगी। इस बाइक में ADAS और 10 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। पिछले साल अगस्त में अग्रवाल ने रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में कदम रखने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News