CLOSE AD

Oben Electric Motorcycle Benefits सालों तक बिना टेंशन चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, बैटरी खराब होने की चिंता खत्म

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Oben Electric Motorcycle Benefits इलेक्ट्रिक बाइक मैन्युफैक्चरर ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों की बैटरी से जुड़ी चिंता दूर करने के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को प्रोटेक्ट 8/80 नाम दिया है, जिसे ग्राहक 1 मई से इलेक्ट्रिक बाइक के लिए खरीद सकते हैं। इस प्लान के तहत ग्राहकों ₹9,999 में 8 साल या 80,000 किमी तक बैटरी पर फुल प्रोटेक्शन मिलेगी। बैटरी वारंटी में बैटरी की परफॉर्मेंस, रिपेयरिंग, रिप्लेसमेंट और बैटरी से जुड़ी खराबी को जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

बाइक की टॉप स्पीड व एक्सेलेरेशन (Oben Electric Motorcycle Benefits)

ग्राहकों को गारंटी दी जाती है कि वारंटी पीरियड के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड और एक्सेलेरेशन बरकरार रहेगा। इसके अलावा, वारंटी भी पूरी तरह से ट्रांसफर की जा सकती है। ओबेन की LFP बैटरी को भारतीय इलाके और जलवायु के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि उनकी बैटरियां 50% तक अधिक तापमान का सामना कर सकती हैं, जिससे ज्यादा गर्मी में भी इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर प्रदर्शन कर सके।

175 किमी की रेंज देती है बाइक (Oben Electric Motorcycle Benefits)

प्रोटेक्ट 8/80 प्लान मौजूदा और भावी दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो रोर ईजी इलेक्ट्रिक बाइक के 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी विकल्पों के लिए कवरेज पर है। रोर ईजी इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो इसमें 175 किमी की IDC रेंज मिल जाती है। यह बाइक सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसके अलावा बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा के करीब है। इसकी कीमत ₹89,999 की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है। नई बैटरी वारंटी प्लान ओबेन इलेक्ट्रिक के 36 शोरूम में उपलब्ध है।

ओला माेटरसाइकिल से टक्कर (Oben Electric Motorcycle Benefits)

फीचर की बात करें तो ओबेन रोर ईजेड में ऑल-एलईडी लाइटिंग, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियोफेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम (डीएएस) और बहुत कुछ है। ओबेन रोर ईजेड पर 3 साल/75,000 किमी (जो भी पहले हो) का व्यापक वारंटी पैकेज प्रदान करता है। यह बाइक Revolt RV400 BRZ जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देती है। अब इसकी टक्कर में बहुत जल्द ही Ola Roadster X भी आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News