CLOSE AD

Nexon CNG Red Dark नई CNG कार टाटा ने चुपके से कर दी लॉन्च, 17Km से ज्यादा का माइलेज, इतनी है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Nexon CNG Red Dark टाटा मोटर्स ने नेक्सन CNG रेड डार्क को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.70 लाख रुपए से 13.69 लाख रुपए तक रखी हैं। बता दें कि कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था। कंपनी ने कार के अंदर भी इसी थीम काे बरकरार रखा है। इसे फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+S वैरिएंट में खरीद पाएंगे। रेड डार्क एडिशन की खासियतों की बात करें तो इसमें रेड कलर के एक्सेंट के साथ एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है।

नेक्सन CNG रेड डार्क की एक्स-शोरूम कीमत (Nexon CNG Red Dark)

टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+S की कीमत 12.70 लाख रुपए

टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए

टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क फियरलेस+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए

वॉयस सपोर्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी (Nexon CNG Red Dark)

रेड डार्क एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड सिलाई और पियानो ब्लैक इंटीरियर ट्रिम शामिल हैं। सबसे हाई-स्पेक फियरलेस+ PS वैरिएंट में डुअल 10.20-इंच डिजिटल स्क्रीन, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, LED लाइट पैकेज और कई लेंग्वेज में ऑपरेटेड के लिए वॉयस सपोर्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ (इसलिए नाम में PS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया (Nexon CNG Red Dark)

नेक्सन CNG में 98.5bhp और 170Nm का जनरेट करने वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन सिर्फ 6-स्पीड MT के साथ ही उपलब्ध है। इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें CNG टैंक की कुल कैपेसिटी 60 लीटर और बूट स्पेस 321 लीटर है। टाटा का दावा है कि इसका माइलेज 17.44 किमी/किग्रा है। हालांकि, इसका रियल माइलेज शहर में 11.65 किमी/किग्रा और हाईवे पर 17.5 किमी/किग्रा के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News