Khabarwala 24 News New Delhi : New RV400 E-Motorcycle रिवोल्ट मोटर्स 17 सितंबर को अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप में एक नया मॉडल जोड़ने जा रही है। ई-मोटरसाइकिल की डिटेल पहले ही सामने आ चुकी है।
इस मोटरसाइकिल के लीक हुए डॉक्यूमेंट से यह पहले ही साफ हो चुका है कि रिवोल्ट की यह नई ई-बाइक RV400 रेंज की बाइक से बिल्कुल अलग होगी। इस बाइक को रिवोल्ट AW1 कहा जा सकता है।
2 बैटरी पैक और 150Km रेंज (New RV400 E-Motorcycle)
रिवोल्ट AW1 की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया डिजाइन और बॉडीवर्क मिलेगा। लीक हुई तस्वीरों में चेन ड्राइव सिस्टम, लंबी सीट और रिवर्स मोड जैसी डिटेल भी दिख रही हैं। रिवोल्ट AW1 में 2kW की मोटर मिलने की उम्मीद है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन होंगे। पहला 2.2kWh और दूसरा 3.2kWh बैटरी पैक होगा। 2.2kWh बैटरी पैक से करीब 100Km की राइडिंग रेंज मिलने की उम्मीद है। जबकि 3.2kWh बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 150Km की रेंज दे सकता है।
यह RV400 से बड़ी होगी (New RV400 E-Motorcycle)
रिवोल्ट AW1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मेन स्टैंड, लेग गार्ड और ग्रैब रेल भी मिलेगा। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा, जिसे अब कंपनियों ने अपने ई-व्हीकल्स में देना शुरू कर दिया है। फोटो से ऐसा लग रहा है कि इस बाइक में RV400 से बड़ा बॉडी रेशियो होगा, जो इस ई-बाइक को बेहतर बनाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फ्रंट डिस्क ब्रेक, डार्क वाइजर और टेलिस्कोपिक फोर्क जैसे दूसरे साइकिल पार्ट्स भी देखने को मिले हैं।
कीमत 1 लाख के करीब होगी (New RV400 E-Motorcycle)
माना जा रहा है कि रिवोल्ट अपनी इस नई मोटरसाइकिल को अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में RV400 से नीचे रख सकती है। फिलहाल RV400 की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला टॉर्क क्रेटोस, कबीरा मोबिलिटी KM3000 के साथ-साथ आगामी ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होगा।