CLOSE AD

Honda Elevate इस SUV की टेस्टिंग चुपके-चुपके हो गई पूरी, कैमरे में लुक हो चुका कैद, दो वैरिएंट में आएगी सामने, अब 7 जनवरी को होगी लॉन्च

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Elevate हाल ही के दिनों में एलिवेट के ब्लैक एडिशन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। होंडा कार्स इंडिया के पोर्टफोलियो में यह एकमात्र SUV है। अब ऑटो कार इंडिया के मुताबिक, कंपनी बैक एडिशन एलिवेट 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। होंडा इसे दो वैरिएंट में पेश करेगी। जिसमें एक एलिवेट ब्लैक एडिशन और दूसरा एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन होगा। बीते दिनों इसे पहली बार बिना कैमोफ्लेज के देखा गया है।

स्पेशल एडिशन टॉप एंड वैरिएंट पर फोकस (Honda Elevate)

जैसा कि नाम से पता चलता है, इसे बाईं ओर पीछे की ओर डार्क एडिशन बैजिंग के साथ फुल-ब्लैक पेंट जॉब दिया गया है। माना जा रहा है कि यह स्पेशल एडिशन टॉप एंड वैरिएंट पर फोकस रहेगा। इस तरह इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और लेवल-2 ADAS जैसी सभी फीचर्स मिलेंगे।

मोबिलिटी शो मीडिया दिवस 17 जनवरी को (Honda Elevate)

होंडा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शामिल नहीं हो रही है, लेकिन लहर का लाभ उठाने के लिए इसे पहले ही पेश करने वाली है। बता दें कि मोबिलिटी शो मीडिया डे 17 जनवरी को होगा। एलिवेट में केवल एक इंजन ऑप्शन मिलता है। ये 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल जो 114bhp और 145Nm का जनरेट करता है।

होंडा एलिवेट के लिए दूसरा स्पेशल एडिशन (Honda Elevate)

इस इंजन को छह-स्पीड MT या CVT के साथ लिया जा सकता है। यह होंडा का एलिवेट के लिए दूसरा स्पेशल एडिशन है। उम्मीद है कि इसकी कीमत प्रीमियम होगी और यह किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो, वोक्सवैगन ताइगुन जीटी-लाइन और एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म जैसे मॉडल को टक्कर देगी।

होंडा को CY 2024 में मिली 20% की ग्रोथ (Honda Elevate)

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने कैलेंडर वर्ष 2024 (CY 2024) के लिए अपनी कुल बिक्री में 20% की शानदार वृद्धि दर्ज की, जो CY 2023 में 110,143 यूनिट की तुलना में 131,871 यूनिट रही। हालांकि, दिसंबर में कंपनी को मंथली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।

दिसंबर 2024 में होंडा ने 9,460 यूनिट बेचीं (Honda Elevate)

दिसंबर 2024 में होंडा ने 9,460 यूनिट बेचीं, जो दिसंबर 2023 में 11,651 यूनिट की तुलना में 18.81% कम है। घरेलू बिक्री 5,603 यूनिट की रही, जो दिसंबर 2023 में 7,902 यूनिट से 29.09% कम है। वहीं, एक्सपोर्ट 3,857 यूनिट रहा, जो दिसंबर 2023 में 3,749 यूनिट की तुलना में 2.88% की मामूली ग्रोथ को दिखाता है।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-