CLOSE AD

Honda Activa vs TVS Jupiter नए फीचर्स के साथ 2025 एक्टिवा मार्केट में लॉन्च, टीवीएस जुपिटर से मुकाबला, ये बात है इसमें खास

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Activa launched in the market with new features, competing with TVS Jupiter होंडा ने बीते दिनों में अपने 2025 एक्टिवा को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

ये स्कूटर TVS Jupiter 110 से कड़ा मुकाबला करने वाला है लेकिन इन दोनों स्कूटर के फीचर्स एक दूसरे से काफी अलग हैं। होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के जरिए कॉल्स- एसएमएस और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देख सकते हैं। इसमें TFT मेन्यू और 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है जबकि टीवीएस जुपिटर में नेगेटिव-लाइट LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। होंडा ने फिलहाल मिड-लेवल और टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। आइए जानते हैं कि कीमत, इंजन और डिजाइन में एक दूसरे से कितना अलग है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Honda Activa vs TVS Jupiter)

2025 होंडा एक्टिवा में आपको 4.2 इंच की TFT डिस्प्ले मिल रही है। ये डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा डिस्प्ले टैकोमीटर, स्पीड, रियल-टाइम फ्यूल माइलेज इंडिकेटर, इको राइडिंग इंडिकेटर और बेसिक टेलटेल लाइट भी शो करता है। वॉयस असिस्टेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देखने को मिलता है। डिस्प्ले दी गई डिटेल्स को आसानी से पढ़ा जा सकता है। डिस्प्ले पर रेंज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइन और स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस जैसी डिटेल्स दिखाई देती हैं।

फीचर्स (Honda Activa vs TVS Jupiter)

होंडा एक्टिवा में आपकी सुविधा के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस फीचर से स्कूटर की कुल माइलेज बढ़ेगी। इसके अलावा टेललाइट के ऊपर फ्यूल फिलर कैप भी दिया गया है। जुपिटर में USB-A चार्जिंग पोर्ट मिलता है। ये एप्रन पर दिया गया जिसमें TVS का स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम है। कंपनी का दावा है कि ये फ्यूल कंजप्शन को बेहतर करता है।

इंजन (Honda Activa vs TVS Jupiter)

एक्टिवा और जुपिटर दोनों में OBD-2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया हैं। एक्टिवा 7.8PS और 9.05Nm टार्क जेनरेट करता है। जुपिटर 8.02PS और 9.2Nm का टार्क जेनरेट करता है। TVS में आपको iGo असिस्ट मिलता है जो 0.6Nm का टॉर्क बूस्ट है जिससे स्कूटर फास्ट स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

कीमत (Honda Activa vs TVS Jupiter)

2025 होंडा एक्टिवा तीन वेरिएंट में आता है। इसमें STD, DLX और H-स्मार्ट शामिल है. इनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 80,950 रुपये है। टीवीएस जुपिटर मार्केट में 4 वेरिएंट में अवेलेबल है। इसमें ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम एसएक्ससी और डिस्क एसएक्ससी शामिल है। बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74,691 रुपये है जो कि 87,791 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News