Khabarwala 24 News New Delhi : Ather Energy updates scooters एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X और 450S को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने अपने लोगो में भी चेंजेस किए हैं। नया लोगो क्रोम फिनिश के साथ आता है। जबकि पहले प्लास्टिक लोगो का इस्तेमाल होता था। दोनों स्कूटर अब बेल्ट कवर और पीछे की तरफ नए एथर लोगो के साथ आएंगे। कंपनी ने बेल्ट कवर का इस्तेमाल इसलिए किया है ताकि बारिश के मौसम में गंदगी और कीचड़ से इसकी सेफ्टी रहे। यह बेल्ट को खराब होने से बचाएगा। ग्राहकों को सर्विसिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
कोई नए चेंजेस नहीं किए (Ather Energy updates scooters)
एथर एनर्जी ने अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसके अलावा कोई नए चेंजेस नहीं किए हैं। एथर 450X और 450S में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप मिलता है। इसके अलावा, इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है।
बैटरी 150Km की रेंज (Ather Energy updates scooters)
इनकी राइडिंग रेंज की बात करें तो एथर 450S में 2.9kWh बैटरी पैक और 6kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। ये सिंगल चार्ज में 111Km की रेंज देता है। 450X में 2.9kWh व 3.7kWh बैटरी पैक के अलग-अलग ऑप्शन मिलते हैं। 2.9kWh बैटरी पैक 111Km की रेंज व 3.7kWh बैटरी पैक 150Km की रेंज देती है।
ओला से सीधा मुकाबला
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में सस्पेंशन के लिए सामेन की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट मिलती है। राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है। एथर 450S की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए और 450X की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए है। एथर का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से होता है।