Khabarwala 24 News New Delhi : 2024 Hyundai Alcazar Facelift अगले महीने 9 सितंबर को अल्काजार का नया अवतार आने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले 2024 Hyundai Alcazar Facelift की बुकिंग भी शुरू हो गई है। मतलब अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपने नजदीकी डीलर से मिलकर गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं। आज हम आप लोगों को हुंडई की इस अपकमिंग एसयूवी में मिलने वाले कुछ कंफर्म फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसी के साथ आपको ये भी बताएंगे कि आप कितने रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर इस कार को बुक कर सकते हैं…
Hyundai Alcazar Features (2024 Hyundai Alcazar Facelift)
एनएफसी टेक्नोलॉजी के साथ Digital Key मिलेगी। इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन को डोर हैंडल पर टच करते ही गाड़ी अनलॉक हो जाएगी। इस डिजिटल की को 3 अलग-अलग यूजर्स और एक टाइम में 7 लिंक्ड डिवाइस के साथ शेयर किया जा सकता है। इस गाड़ी के टॉप मॉडल में लेवल 2 ADAS में 19 सेफ्टी फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा।
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (2024 Hyundai Alcazar Facelift)
ट्वीन-स्क्रीन सेटअप में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 10.25 इंच ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट कल्सटर मिलेगा। इंफोटेंमेंट इन-बिल्ट नेविगेशन सपोर्ट और मल्टी-लैंग्वेज यूआई डिस्प्ले के साथ मिलेगा। टच टाइप एसी कंट्रोल पैनल के साथ डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया है। गाड़ी Mahindra XUV 700 को कांटे की टक्कर देगी।
हिंदी और हिंगलिश की समझ (2024 Hyundai Alcazar Facelift)
हुंडई की तरफ से ब्लूलिंक ऐप के जरिए इस कार में आप लोगों को 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। ये कार हिंदी और हिंगलिश भाषा को समझ सकती है। इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, दूसरी रो में बैठने वालों के लिए वायरलेस चार्जर, मैग्नेटिक पैड, 8 स्पीकर Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम और वॉयस-ऐनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Hyundai Alcazar Booking (2024 Hyundai Alcazar Facelift)
अगर आप भी इस गाड़ी के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को 25 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इस गाड़ी को आप नजदीकी हुंडई डीलर के पास जाकर आसानी से बुक कर सकते हैं। थ्री रो वाली एसयूवी को Prestige, Executive, Signature और Platinum चार वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन्स में उतारा जाएगा।