Khabarwala24News Prayagraj Atiq AsraF Shot: उत्तर प्रदेश के Prayagrajप्रयागराज में Atiq Ahmad अतीक अहमद और उसके भाई AsraF अशरफ अहमद की पुलिस और Media मीडिया की मौजूदगी में 15 अप्रैल की रात ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई । इसके बाद से UP यूपी पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। इनमें एक बड़ा सवाल है कि आखिर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गोली क्यों नहीं चलाई ?
आपकों बता दें कि मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन युवकों ने AtiaQ अतीक और Asraf अशरफ अहमद पर अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी थी। उनमें से एक ने पहली गोली अतीक की बाईं कनपटी में दागी, जबकि दूसरे ने Asraf अशरफ को गोली मारी। मात्र 22 सेकंड तक गोली चली और दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों की हत्या उस समय की गई जब रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल से पुलिस दोनों का रूटीन हेल्थ चेकअप करा कर लौट रहे थे।
अचानक हुई थी फायरिंग
सूत्र बताते हैं कि जब इस मसले को लेकर एक पुलिसकर्मी जानकारी की गई कि आखिर पुलिस ने इन लोगों पर गोली क्यों नहीं चलाई? एक पुलिसकर्मी ने कहा कि पुलिस को जवाबी कार्रवाई करने का समय ही नहीं मिला। जब तक समझ पाते कि अचानक क्या हुआ तक तक गोलीबारी रुक गई थी। हालांकि, गोलीबारी रुकते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
क्या बताई जा रही है गोली न चलाने की वजह
एक अंग्रेसी अखराब के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एके जैन ने बताया कि सबकुछ इतनी जल्दी हो गया कि पुलिस को समय ही नहीं मिल पाया। पुलिस फैसला नहीं कर पाई कि उन्हें क्या करना है। वहीं, एक और आईपीएस अधिकारी ने कहा कि अगर पुलिस तीनों हत्यारों पर गोली चला देती तो हत्याओं के पीछे की साजिश का पता नहीं चल पाता। पुलिस के पास और कोई रास्ता नहीं था।