Khabarwala24 News Prayagraj (Atiq Ahmad): पति की हत्या के बाद अब शाइस्ता परवीन के भी सामने आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चर्चा है कि शाइस्ता परवीन दोपहर तक सामने आ सकती हैं। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है। वह अतीक Atiq Ahmad और अशरफ के सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने की कोशिश कर सकती है। इससे पहले भी खबर सामने आई थी कि वह अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल हो सकती है. हालांकि, पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच वह नहीं आई। अब उनके आने की उम्मीद की जा रही है।
कैसे हुई अतीक-अशरफ की हत्या
आपको बता दें कि अतीक अहमद Atiq Ahmad और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। इस पूरे हमले को बाकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। हालांकि, हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया था। पुलिस हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में दो अन्य लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
केंद्र सरकार ने रिपोर्ट की तलाब
माफिया अतीक अहमद Atiq Ahmad और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। बताया गया कि देर रात (15 अप्रैल) को गृह मंत्रालय की ओर से मामले में रिपोर्ट तलब की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय (MHA)को मामले की रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट मुख्यमंत्री के साथ यूपी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की बैठक के बाद भेजी गई।
27 फरवरी को हुआ था पहला एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में पहला एनकाउंटर प्रयागराज में अरबाज का हुआ था। वह कथित तौर पर 24 फरवरी को हत्यारों का वाहन का चालक था। इसके बाद फिर से छह मार्च को फिर से प्रयागराज में उस्मान पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। माफियर अतीक Atiq Ahmad के बेटे असद और शूटर गुलफाम को पुलिस ने 13 मार्च को झांसी में ढेर कर दिया था। दोनों पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था।