खबरवाला न्यूज 24, हापुड़: माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में सात नए प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया है। आन लाइन के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के.उपाध्याय ने बताया कि रविवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लोकसेवा आयोग द्वारा नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को एनआइसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से पद स्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लखनऊ में स्थित लोक भवन स्थित आडिटोरियम में आयोजित आनलाइन कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की मौजूदगी में सात प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इन प्रवक्ता /सहायक अध्यापकों की हुई नियुक्ति
नियुक्त किए गए प्रवक्ता/सहायक अध्यापक में गणित विषय के लिए राखी, आशी चौधरी, आयुषी सिंहल को नियुक्ति पत्र दिया गया। रसायन विज्ञान के लिए सृष्टि और नरेंद्र कुमार को, इतिहास विषय के लिए शिवानी और भौतिक विज्ञान के लिए मनजीत सिंह को नियुक्ति पत्र दिया गया।
कालेजों में शिक्षकों की कमी दूर होगी
जिले में सात प्रवक्ता /सहायक अध्यापकों की विभिन्न कालेजों में नियुक्ति होने से शिक्षकों की कमी दूर होगी। इसके साथ साथ कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।