Sunday, December 8, 2024

Apple Revenue Record in India आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में भारत ने दिया चीन को झटका, इतने अरब का किया एक्सपोर्ट, बनाया रिकॉर्ड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Apple Revenue Record in India ऐपल ने भारत से आईफोन एक्सपोर्ट बढ़ा दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी ने एक्सपोर्ट को 30 फीसदी बढ़ा दिया है। दरअसल, कंपनी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार कर रही है।

साथ ही ऐपल चीन पर अपनी निर्भरता को कम भी कर रही है। इस वजह से दुनियाभर में भारत में बने आईफोन्स का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। दिग्गज अमेरिकी कंपनी भारत से लगभग 6 अरब डॉलर (लगभग 50,451 करोड़ रुपये) के मेड इन इंडिया आईफोन को एक्सपोर्ट कर चुकी है। ये आंकड़े सितंबर 2024 तक के है। कंपनी ने अब तक पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा भारत में बने iPhone एक्सपोर्ट किए हैं।

तीन कंपनियां करती हैं मैन्युफैक्चरिंग (Apple Revenue Record in India)

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल के तीन सप्लायर- फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, पेगाट्रॉन कॉर्प और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में अपने असेंबली ऑपरेशन के जरिए ये विस्तार कर रहे हैं। भारत से एक्सपोर्ट होने वाले लगभग आधे iPhone को Foxconn की चेन्नई फैसिलिटी में तैयार किया जाता है।

भारत का एक्सपोर्ट लैंडस्केप भी बदला (Apple Revenue Record in India)

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, जिसने Wistron Corp की फैक्टरी का पिछले साल अधिग्रहण किया है, ने 1.7 अरब डॉलर के iPhones अपने कर्नाटक प्लांट से अप्रैल से सितंबर के बीच एक्सपोर्ट किए हैं। iPhone प्रोडक्शन में हुई बढ़ोतरी की वजह से भारत का एक्सपोर्ट लैंडस्केप भी बदला है।

टॉप पर पहुंचा स्मार्टफोन एक्सपोर्ट (Apple Revenue Record in India)

भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाली चीजों में स्मार्टफोन टॉप पर पहुंच गया है। कंपनी पिछले 5 महीनों में 2.88 डॉलर के स्मार्टफोन्स एक्सपोर्ट किए हैं। जहां पांच साल पहले भारत से अमेरिका में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट सिर्फ 52 लाख डॉलर का था। ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने के बाद काफी बदलाव हुए हैं।

टेक्नोलॉजिक कैपेबिलिटीज का लाभ (Apple Revenue Record in India)

ऐपल ने वित्तीय वर्ष 2024 में 14 अरब डॉलर के iPhone भारत में असेंबल किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुने हैं। कंपनी ने लोकल सब्सिडीज, स्किल्ड वर्कफोर्स और बेहतर टेक्नोलॉजिकल कैपेबिलिटीज का फायदा उठाया है, जिससे भारत को एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जा सका है।

नॉन-प्रो व पुराने मॉडल्स की असेंबली (Apple Revenue Record in India)

शुरुआत में कंपनी भारत में सिर्फ नॉन-प्रो और पुराने मॉडल्स की असेंबली कर रहा था। हालांकि, अब कंपनी ने यहां पर प्रो मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में AirPods का प्रोडक्शन शुरू करने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles