Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी) : Akp PG College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग मे वसन्तोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कोयल बोले अमबा की डाल पर… (Akp PG College)
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने दीप प्रज्जवलन व पुष्पवर्षा द्वारा किया गया। संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा के नेतृत्व में संगीत विभाग की छात्राओ ने मां सरस्वती का गान किया एंव राग एवं राग वागेश्वरी एवं बसंत रागमय सुन्दर वंदिशो की प्रस्तुती की गयी। कोयल बोले अमबा की डाल पर, अमबा की डाल पर कोयलिया बोले, आया वंसत आई बहारआदि वंदिशों की प्रस्तुती की गई।
यह रहे मौजूद (Akp PG College)
कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ,प्रोफेसर पूनम भारद्वाज, प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर स्मृति दानी, डा. अर्पणा त्रिपाठी, प्रोफेसर अमिता, प्रोफेसर रुचि त्यागी, डा. सर्वेश, डा.प्रियंका, डा. सरोजनी प्रोफेसर आभा, डा. राश्मे कुमारी, प्रोफेसरअल्का, प्रोफेसर आभा कौशिक , डा. नीशू यादव, प्रोफेसर सीमा, डा.साधना, डा.धनेश्लवरी, डा.मीनू, दीपांशी, वंशिका, अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रही। रियाशी, मुस्कान, मानसी, उमा, रुचि, मनु, अनामिका, शिखा आदि छात्राओं का सहयोग रहा।