AKP P.G College Khabarwala 24 News Hapur(साहिल अंसारी): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (AKP P.G College), हापुड़ के प्रांगण में कैरियर- काउंसलिंग समिति की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली की स्टूडेंट करियर डायरेक्शन नामक संस्था के संस्थापक सदस्य आकृति अरोड़ा एवं आशुतोष वालिया जी द्वारा छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी दी गई।
आशुतोष वालिया ने छात्राओं को सपने देखने व उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत तथा योजनाबद्घ तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्राओ को सही समय पर, सही निर्णय द्वारा लक्ष्य निर्धारण के लिए मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा छात्राओं को इस प्रकार कार्यक्रम से जानकारी लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए भविष्य के लिए आज से ही जागरूक होने तथा अपने सपनों को दृढ़तापूर्वक पूरा करने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सरोजिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन करियर – काउंसलिंग समिति की अध्यक्षा प्रो अरुणा शर्मा एवं उनकी समिति के सदस्यों प्रो मनीला रोहतगी, प्रो अपर्णा त्रिपाठी, प्रो सरोजिनी तथा डॉ सर्वेश कुमारी द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा कैरियर काउंसलिंग के लिए आई टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिका गण एवं छात्राएं उपस्थित रही। राष्ट्रीय स्वयं सेवा की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सर्वेश कुमारी द्वारा महाविद्यालय में एक कैंप का आयोजन भी किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया (AKP P.G College )
महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रो मनीला रोहतगी द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा मां सरस्वती एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्रतियोगिता में 9 छात्राओं ने प्रतिभागिता की तथा सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें। निर्णायक मंडल के रूप में प्रो संगीता अग्रवाल एवं प्रो आभा शुक्ला कौशिक द्वारा प्रथम स्थान पर कुमारी अजरा एवं कुमारी खुशी सिंह, द्वितीय स्थान पर कुमारी कशिश त्यागी, तृतीय स्थान पर कुमारी सुमैया का नाम घोषित किया गया। कु निदा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्राचार्या ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्राओं को सरदार पटेल के व्यक्तित्व से दृढ़ संकल्प, कर्मठता और राष्ट्र के प्रति समर्पण जैसे गुणों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया तथा इतिहास विभाग को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।