Thursday, May 1, 2025

AI Future Scope हर टास्क कर सकेगी AI, Google DeepMind के CEO का बड़ा दावा, अगले 5-10 सालों में कर लेगी इंसानों की बराबरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : AI Future Scope आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का बोलबाला है। कई काम आसान हो रहे हैं और चीजें तेजी से बदल रही हैं। जानकारों का कहना है कि यह अभी शुरुआत भर है और आने वाले सालों में कई कमाल दिख सकते हैं। हाल ही में गूगल डीपमाइंड के सीईओ ने कहा कि अगले 5-10 सालों में इंसानों के बराबर या इंसानों से स्मार्ट AI दुनिया के सामने होगी और इंसानों की तरह हर टास्क करने लगेगी।

इंटेलीजेंस की बढ़ेगी दुनिया : हसाबिस (AI Future Scope)

गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस के मुताबिक, ऐसी AI अब थोड़े ही वक्त की बात है। अगले 5-10 सालों में इंसानों से स्मार्ट AI आना शुरू हो जाएगी। आज के सिस्टम कई चीजें नहीं कर सकते, लेकिन आने वाले समय में इनमें सारी कैपेबिलिटीज आ जाएंगी और दुनिया आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस (AGI) की तरफ जाना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि AGI ऐसा सिस्टम होता है, जिसमें इंसानों की तरह कई जटिल क्षमताएं होती हैं। इसे बनाने में सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा AI सिस्टम्स को रियल वर्ल्ड का कॉन्टेक्स्ट समझाना है।

कई और लोग भी जता चुके उम्मीद (AI Future Scope)

यह काम होने पर AGI को आसानी से तैयार किया जा सकता है। AGI की बात करने वाले हसाबिस अकेले नहीं हैं। पिछले साल चीनी टेक दिग्गज बायडू के सीईओ ने भी कहा था कि AGI को आने में 10 साल लग सकते हैं। हालांकि, AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक के सीईओ डेरियो एमोडेई ने कहा था कि अगले 2-3 सालों में हर काम को इंसान से बेहतर करने वाली AI आ जाएगी। उनके अलावा टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का मानना है कि AGI 2026 तक उपलब्ध हो जाएगी। वहीं OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का कहना है कि AGI के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!