Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत धीरे-धीरे भीषण गर्मी की चपेट में आता नजर आ रहा है। पंजाब सहित हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड-हिमाचल के मैदानी इलाकों में तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। उधर, बिहार में आज बारिश और ओलावृष्टि के आसान नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे ही स्थिति तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी रहने की आशंका है। पहाड़ों की बात की जाए तो हल्की बर्फबारी के कारण वहां मौसम सुहाना बना हुआ है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के बावजूद तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान करने लगी है, जबकि सुबह और रात के वक्त हल्की ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन दिन के समय गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।
यूपी के कई जिलों में बारिश (Weather)
यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है । दिन में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया था। शनिवार को फिर से यूपी में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में मौसम बदलने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 34.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे तक पूर्वी यूपी के 10 जिलों में ये स्थिति फिलहाल बनी रहेगी। इसके बाद फिर 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather)
22 मार्च को प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं धूप निकलेगी। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसारा हैं। साथ ही पूर्वी यूपी में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही तेज झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार तक कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। आईएणडी के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, अमेठी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, झांसी, ललितपुर, अंबेडकरनगर रायबरेली, जालौन, उरई, हमीरपुर, महोबा समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं (Weather)
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान है। वहीं 23 मार्च को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सो में मौसम शुष्क रहेगा। 24 और 25 मार्च को भी मौसम ऐसा रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है। उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है। बता दें कि शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम (Weather)
बिहार में आंधी और तूफान के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। आईएमडी ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है। झारखंड में भी कुछ-कुछ ऐसी ही स्थिति है। शुक्रवार को यहां ओलावृष्टि ने किसानों को खूब परेशान किया। ओले गिरने के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा।
हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा (Weather)
हरियाणा में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। रविवार को कुछ इलाकों में हल्के बादल देखे जा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।