Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) इमरान अली : Accident कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के सामने स्थित नेशनल हाईवे 9 पर कट पर मंगलवार की देर रात जैसे ही यात्रियों से भरी एक निजी बस पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक और बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गए। इसी दौरान गजरौला की तरफ जा रही मुर्गों से भरी एक कैंटर भी सड़क पर पलटी बस और ट्रक में जा भिड़ी।
यात्रियों में मची चीख पुकार :
बस में सवार महिला बच्चे और यात्रियों में चीख पुकार मच गई और हर कोई जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश में जुट गया। परंतु दुर्घटना होने के कारण खिड़कियां लाक होने पर लोगों को बस के साइड शीशे तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। बस ट्रक और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत के कारण नेशनल हाईवे मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली साइड में जाम लग गया और वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से उठवा कर कोतवाली पहुंचा दिया ।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी :
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि फिलहाल किसी भी वाहन चालक ने तहरीर नहीं दी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही करेगी। बस में सवार कुछ यात्रियो हल्की चोट लगी। घायल प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घराें को चले गए है।