Khabarwala 24 News New Delhi: aamir khan आमिर खान के भांजे इमरान खान लगभग एक दशक के बाद कमबैक करने जा रहे हैं। इसी बीच खबर आई थी कि वो एक वेब सीरीज से वापसी करेंगे। पर अभी आए ताजा अपडेट के मुताबिक इमरान हैप्पी पटेल नाम की फिल्म में दिखेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें आमिर भी एक अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।
आमिर खान खुद करेंगे प्रोड्यूस (aamir khan)
पीपिंगमून के मुताबिक हैप्पी पटेल को आमिर खान खुद प्रोड्यूस करेंगे। ये एक सटायरिकल स्पाई कॉमेडी फिल्म होगी। इसमें इमरान खान जासूस बनेंगे। पर ये नॉर्मल एक्शन फिल्मों से थोड़ी अलग होगी। कमाल ये है इससे पहले भी इमरान जिस वेब सीरीज में काम करने वाले थे, उसमें भी उनके हिस्से जासूस की ही भूमिका आई थी। इसे अब्बास टायरवाला ने लिखा था, लेकिन वो अब बंद हो चुकी है। अब इमरान के मामा ने उनके कमबैक का बीड़ा उठाया है।
आमिर खान का भांजे की फिल्म में कैमियो (aamir khan)
आमिर खान इस फिल्म में कैमियो भी करेंगे। पहली बार वो किसी फिल्म में इमरान के साथ एक्टिंग करते दिखेंगे। इससे पहले डेल्ही बेली में आमिर एक गाने में दिखे थे। हैप्पी पटेल में आमिर डॉन के रोल में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अपना हिस्सा अगले एक-दो दिन में शूट कर लेंगे।
शाहरुख भी बनेंगे डॉन (aamir khan)
कुछ समय पहले शाहरुख खान को लेकर भी ये खबर आई थी कि वो डाॅन के रोल में दिखेंगे। पर ये फिल्म डाॅन फ्रेंचाइज की नहीं होगी, बल्कि वो बेटी सुहाना खान की फिल्म किंग में डॉन के रोल में वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके लुक की डिजाइनिंग भी कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में उनका जो कैरेक्टर होगा उसकी दाढ़ी होगी और उसके बाल भी लंबे होंगे।
फिल्म में यह आएंगे नजर (aamir khan)
बहरहाल हैप्पी पटेल पर लौटते हैं। इस फिल्म में इमरान सीक्रेट एजेंट बनेंगे। फिल्म में उनके अलावा आमिर और साथ ही वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह और शारिब हाशमी भी नज़र आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वीर दास ही फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे। फिल्म लिखी भी उन्होंने ही है। इससे पहले वीर और इमरान डेल्ही बेली में बतौर एक्टर साथ काम कर चुके हैं।
इमरान खान का करियर
इमरान खान ने साल 2008 से फिल्म जाने तू या जाने न से अपना फिल्मी डेब्यू किया था। फिल्म हिट साबित हुई। लेकिन इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इमरान का करियर कुछ खास कमाल नहीं कर सका। डेब्यू के बाद की गई उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप रहीं।
दूसरी तरफ शादीशुदा जिंदगी में आए तूफ़ान ने एक्टर को फिल्मी दुनिया से दूर कर दिया। पत्नी अवंतिका मलिक ने बेटी के साथ एक्टर का घर छोड़ दिया। सालों खुद पर काम करने के बाद फैंस की डिमांड पर एक्टर हैपी पटेल नाम की कॉमेडी फिल्म से वापसी कर रहे हैं।