Khabarwala24 Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जिसने सबके होश उड़ा दिए। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर एक प्राइवेट बस 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, और उसकी छत पर यात्री बेपरवाह बैठे थे। यह नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया। सड़क पर गुजरने वाले लोग डर के मारे सिहर उठे, मानो कोई फिल्मी स्टंट हकीकत में बदल गया हो। यह लापरवाही यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डालने से कम नहीं थी।
वायरल वीडियो ने खोली पोल (Hapur News)
वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस की सभी सीटें भरने के बाद यात्रियों को छत पर चढ़ा दिया गया। हवा का मजा लेने के चक्कर में लोग यह भूल गए कि नीचे मौत उनका इंतजार कर रही है। जरा सी चूक या ब्रेक लगने से बड़ा हादसा हो सकता था। लोग इस दृश्य को देखकर बस यही कह रहे थे, “यह सफर नहीं, मौत का खेल है।”
ज्यादा कमाई की चाहत, जान से खिलवाड़ (Hapur News)
प्राइवेट बस संचालक ज्यादा किराया कमाने के लालच में यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। एक बस में जितने लोगों की जगह होती है, उससे कहीं ज्यादा यात्रियों को ठूंस दिया जाता है। अंदर जगह न मिलने पर लोगों को छत पर बैठाया जा रहा है, जो न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि पूरी तरह असुरक्षित भी। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा को खुली चुनौती दे रही है।
हापुड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई (Hapur News)
वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ यातायात पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। बस पर 12,000 रुपये का चालान ठोका गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 39/192, 207, 181 और 179 के तहत की गई। साथ ही बस चालक और संचालक को सख्त चेतावनी भी दी गई।
यातायात प्रभारी का बयान (Hapur News)
हापुड़ यातायात प्रभारी छवि राम ने कहा, “बस की छत पर यात्रियों को बैठाना बेहद खतरनाक और गैरकानूनी है। यह सीधे तौर पर जान से खिलवाड़ है। ऐसे मामलों में चालक और संचालक किसी भी हादसे के लिए जिम्मेदार होंगे। हमने 12 हजार का चालान किया है, और आगे भी नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
सवालों के घेरे में प्रशासन (Hapur News)
यह मामला सिर्फ चालान तक सीमित नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि NH-9 पर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो रही थी? हाईवे पर तैनात पुलिस चौकियां और गश्ती टीमें क्या कर रही थीं? क्या उन्हें यह खतरनाक नजारा दिखाई नहीं दिया? क्या प्रशासन सिर्फ हादसा होने का इंतजार करता है?
हापुड़ का यह वाकया एक चेतावनी है कि सुरक्षा से समझौता जानलेवा हो सकता है। प्रशासन को ऐसी लापरवाही पर और सख्ती बरतने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह मौत की दौड़ में शामिल न हो।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।