CLOSE AD

NOIDA NEWS : निरीक्षण पर निकलीं सीईओ रितु माहेश्वरी : सुपरवाइजर निलंबित, दो एई हटाए , चार को प्रतिकूल प्रविष्टी

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

kHABARWALA24 NEWS NOIDA NEWS : नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया है। इस दौरान कामकाज में कमियां मिलने पर उन्होंने कई कंपनियों पर 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं चार वरिष्ठ प्रबंधकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई हैं। दो अवर अभियंता को हटाने का आदेश दिया है। एक सुपरवाइजर को निलंबित किया गया है।

रास्तों की मरम्मत कराने के दिए निर्देश :

सीईओ रितु माहेश्वरी ने ने वर्क सर्किल-1, सर्किल-2, सर्किल-3, सर्किल-4, सर्किल-5, जनस्वास्थ्य विभाग के सर्किल-1 और सर्किल-2 में साफ-सफाई का काम का निरीक्षण किया। सेक्टर-25, सेक्टर-25ए, सेक्टर-21और सेक्टर-21ए के बीच चल रहे दो नाले निर्माण के कार्य को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। महामाया फ्लाईओवर के चारों लूप की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इन सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए। महामाया फ्लाईओवर के नीचे सेक्टर-44 से सेक्टर-37 की तरफ यू-टर्न को ठीक कराने के भी निर्देश दिए हैं।

डिप्टी डायरेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टी, कंपनियों पर लगाया जुर्माना :

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सेक्टर-44 में री-सरफेसिंग के काम में देरी और कमी पाए जाने पर मां भगवती कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने और ब्लैक लिस्ट करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मामले में अवर अभियंता को हटाने के अलावा प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के भी निर्देश भी दिए। सेक्टर-48 की तरफ पटरियों में घास उगी हुई मिली। इस मामले में ठेकेदार की कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के लिए कहा है। सेक्टर-46 और सेक्टर-48 की ग्रीन बेल्ट में गंदगी मिलने पर ठेकेदार कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए ब्लैक लिस्ट करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में उद्यान विभाग-2 के उपनिदेशक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

नहीं मिली सफाई, सुपरवाइजर निलंबित :

शहर के सेक्टर-33 में मुख्य सिंचाई नाले में गंदगी मिली। इसको तुरंत साफ करने और ठेकेदार कंपनी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। सेक्टर-34 में नाली साफ नहीं मिलने पर कर्मचारी का एक सप्ताह का वेतन काटने और सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर-61 में नाली की सफाई करके पत्तों को दो दिन से नहीं उठाया गया। ठेकेदार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रोड नंबर-6 पर मॉडल टाउन से सेक्टर-71 तक ट्रैफिक सुधार के काम में लापरवाही मिली है। ठेकेदार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में ट्रैफिक सेल के वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

व्यवस्थित नहीं पाए गए वेंडर जोन :

वर्क सर्किल-3 क्षेत्र में टाइल खराब हो गई हैं और पोस्टर-बैनर आदि लगे हुए मिले हैं। इस मामले में वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर-58 में बनाए गए वेंडर जोन व्यवस्थित नहीं पाए गए हैं। अवर अभियंता को हटाने, प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टर-75 और सेक्टर-76 में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कैफे चलते मिले हैं। इस पर सीईओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने सिविल और उद्यान विभाग को संयुक्त रूप से तीन दिन में कैफे हटाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

Noida news : निरीक्षण पर निकलीं सीईओ रितु माहेश्वरी : सुपरवाइजर निलंबित, दो एई हटाए , चार को प्रतिकूल प्रविष्टी Noida news : निरीक्षण पर निकलीं सीईओ रितु माहेश्वरी : सुपरवाइजर निलंबित, दो एई हटाए , चार को प्रतिकूल प्रविष्टी Noida news : निरीक्षण पर निकलीं सीईओ रितु माहेश्वरी : सुपरवाइजर निलंबित, दो एई हटाए , चार को प्रतिकूल प्रविष्टी

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-