Khabarwala 24 News New Delhi: Traffic Jaam in Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, रिंग रोड, जीटी करनाल रोड, रोहिणी, मधुबन चौक, आनंद विहार, दिलशाद गार्डन, क्रावल नगर रोड, बदरपुर रोड, और बारापुला पुल जैसे प्रमुख मार्गों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रक्षाबंधन और वीकेंड की भीड़ ने स्थिति को और जटिल बना दिया।
भारी बारिश से जलजमाव: दिल्ली-एनसीआर की सड़कें डूबीं (Traffic Jaam in Delhi-NCR)
मोतीबाग, आईटीओ, मुनिरिका, एपीएस कॉलोनी, पंचकुइयां रोड, और रंजीत सिंह फ्लाईओवर जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर के पास सड़क और अंडरपास में जलजमाव के कारण बैरिकेडिंग लगानी पड़ी, और मशीनों से पानी निकाला जा रहा है। यमुना नदी का जलस्तर 204.4 मीटर पर है, जो चेतावनी स्तर (204.5 मीटर) से सिर्फ 10 सेमी नीचे है।
ट्रैफिक जाम: प्रमुख मार्गों पर रेंग रहे वाहन (Traffic Jaam in Delhi-NCR)
कालिंदी कुंज से ओखला, मथुरा रोड, रिंग रोड, जीटी करनाल रोड, और एम्स के पास बारापुला पुल की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी जाम देखा गया। मयूर विहार से एयरपोर्ट तक 25 किमी की दूरी तय करने में एक यात्री को तीन घंटे से अधिक लगे। दिल्ली पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग की सलाह दी है।
रक्षाबंधन और वीकेंड की भीड़ (Traffic Jaam in Delhi-NCR)
रक्षाबंधन के कारण शुक्रवार शाम से गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा, गाजियाबाद, और आनंद विहार में भारी भीड़ देखी गई। त्योहारी खरीदारी और घर जाने वाले यात्रियों की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं। दिल्ली पुलिस ने NH-44 और सिंघु बॉर्डर से बचने की सलाह दी, जो करनाल, पानीपत, सोनीपत, और चंडीगढ़ जाने वाले मार्गों पर भारी जाम का कारण बने।
उड़ानों पर असर: IGI एयरपोर्ट पर 90 फ्लाइट्स प्रभावित (Traffic Jaam in Delhi-NCR)
एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जिसमें बारिश और ट्रैफिक जाम के कारण अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई। IGI एयरपोर्ट पर 90 उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें कुछ कैंसिल और कुछ देरी से चलीं। हालांकि, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि कोई फ्लाइट डायवर्जन नहीं हुआ।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी (Traffic Jaam in Delhi-NCR)
दिल्ली पुलिस ने एक्स पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी, और आदर्श नगर जैसे क्षेत्रों में जलजमाव के कारण पुरानी जीटी रोड से बचने की सलाह दी गई। मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की अपील की गई है।
मौसम का पूर्वानुमान (Traffic Jaam in Delhi-NCR)
IMD के अनुसार, 12 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक सफदरजंग में 49.6 मिमी, पूसा में 47 मिमी, और प्रगति मैदान में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।