Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर वैठ मोड़ के पास स्थित सफारी होटल में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक महिला के अपने प्रेमी के साथ होटल में होने की सूचना पर उसके पति और परिजनों ने वहां छापा मारा। हंगामे के दौरान प्रेमी नग्न अवस्था में कमरे से भाग निकला और करीब एक किलोमीटर तक हाईवे पर दौड़ता रहा, फिर गन्ने के खेत में छिप गया।वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक महिला को उसके प्रेमी ने फोन कर बक्सर क्षेत्र में जरूरी बात करने के बहाने बुलाया। आरोपी प्रेमी उसे वैठ मोड़ के पास एक होटल ले गया। महिला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बनाया। उसने दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने पर वह भाग निकला। उधर, महिला के शाम तक घर न लौटने पर उसके परिजनों को शक हुआ। सूचना मिलने पर वे होटल पहुंचे और संबंधित कमरे की चाबी लेकर दरवाजा खोला। परिजनों को देखकर प्रेमी घबरा गया और बिना कपड़े पहने कमरे से भागा।
हाईवे पर नग्न अवस्था में दौड़ता रहा (Hapur)
होटल परिसर में परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह छूटकर हाईवे पर नग्न अवस्था में दौड़ता रहा। करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वह गन्ने के खेत में घुसकर गायब हो गया। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। देर रात महिला ने थाना सिंभावली में तहरीर देकर आरोपी दानिश के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।