Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Todayदेश भर में मानसून की रफ्तार तेजी होती जा रही है। देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मुंबई में बारिश से लोगों के हाल बेहाल हैं। कई राज्यों में नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। यूपी-बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बेंगलरु में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में भी आज (16 जुलाई 2025) बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में बारिश की आशंका (Weather Today)
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक मौसम करवट ले सकता है और आंधी आने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार कल दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather Today)
IMD के मुताबिक, आज यानी बुधवार को दिल्ली-NCR में किसी भी समय भारी बारिश हो सकती है। तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अचानक मौसम करवट ले सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि अबतक इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
यूपी में बादलों का तांडव! (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ा हुआ है। यूपी के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने और बादल चमकने की भी संभावना है। यूपी में आने वाले दिनों में भी झमाझम बारिश का यह दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने 21 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। आज मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिससे कई जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)
प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, संतरवि दास नगर, देवरिया,गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, कौशाम्बी और बलिया।
इन जिलों में मेघगर्जन-वज्रपात का अलर्ट (Weather Today)
प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, तापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती।
मानसूनी गतिविधियों में आएगी तेजी (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 17 से 21 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि 19 जुलाई को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आईएमडी के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आ सकती है। दरअसल पूर्वी तट पर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तरी झारखंड के आसपास एक स्पष्ट निम्न दबाव प्रणाली में बदलगया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में उत्तर प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इस प्रभाव प्रदेश के मौसम पर पड़ने वाला है, जिससे मानसूनी गतिविधियां बढ़ सकती है, इसके कारण कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
झमाझम बारिश का अलर्ट (Weather Today)
16 और 17 जुलाई को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हवा पानी का दौर जारी रहेगा। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में तेज हवाओं, आंधी बवंडर के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे ही पूर्वोत्तर में असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के अधिकतर भागों में बारिश के आसार हैं।
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका (Weather Today)
बिहार में अगले 24 घंटों में कैमूर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान तेज हवा और आकाशीय बिजली गिर सकती है। लोगों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा, नवादा और जमुई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड के मौसम का हाल (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार कल 16 जुलाई 2025, को उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नमी भरी हवाओं ने राज्य में भारी बारिश की है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और लैंडस्लाइडिंग का खतरा बढ़ गया है।
हिमाचल प्रदेश का मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। अचानक मूसलाधार बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गईं हैं। इसके साथ कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में कुल 208 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं, जिसमें आपदा प्रभावित मंडी जिले में 157 सड़कें शामिल हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में तेज बारिश हो सकती है।
बेंगलुरु में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बेंगलुरु में पूरे हफ्ते बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शहर में पिछले 24 घंटों में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। अभी भी बादल छाए हुए हैं। अगले कुछ दिनों तक तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। पूरे हफ्ते बारिश होने की वजह से शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ सकती है। कई जलजमाव की समस्या आ सकती है।
गोवा, महाराष्ट्र में मौसम का हाल
कोंकण और गोवा में 16, 20 और 21 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। । लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। अगले 5 दिनों में इस क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।