CLOSE AD

Hapur एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से 20 हजार रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि माहेश्वरी कॉलोनी निवासी रीता त्यागी ने 27 जून को शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी पुत्रवधू के एटीएम कार्ड से गली के बाहर बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गई थीं। वहां पहले से मौजूद कुछ अज्ञात लोग बातों में उलझाकर उनका ध्यान भटकाने लगे। एटीएम से रुपये नहीं निकले, और इस दौरान एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उनके खाते से चार ट्रांजेक्शन में 46 हजार रुपये निकाल लिए गए।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Hapur)

रविवार देर रात बस अड्डा चौकी प्रभारी परवेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि रामलीला मैदान के गेट के बाहर एक बाइक सवार लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाइक समेत दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंडावली फाजलपुर निवासी वैभव गोयल के रूप में हुई।

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया (Hapur)

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में वैभव गोयल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम बूथ के बाहर लोगों को बातों में उलझाकर उनके कार्ड बदल देता था और फिर उनके खाते से रुपये निकाल लेता था। इस ठगी से उसे आर्थिक लाभ होता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 20 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।

add
add

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News