Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिबंध के बावजूद इस खतरनाक मांझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिसके कारण आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा में हुई, जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक का कान कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जटपुरा में दर्दनाक हादसा (Hapur)
मोहल्ला महादेव राणा पट्टी निवासी रुद्र तोमर रविवार देर शाम बाइक से गांव जटपुरा दूध लेने गया था। वापसी के दौरान वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसका कान कट गया और वह बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में चाइनीज मांझे के खतरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
चाइनीज मांझा: जानलेवा खतरा (Hapur)
चाइनीज मांझा अपनी तेज धार के कारण बेहद खतरनाक है और कई बार गंभीर हादसों का कारण बन चुका है। इसकी अवैध बिक्री और उपयोग पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन खुले बाजार में इसकी बिक्री जारी है। इससे न केवल आम लोग बल्कि पक्षी और जानवर भी खतरे में हैं।
पुलिस व प्रशासन का सख्त रुख
पुलिस के प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि “चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ जल्द ही सघन अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई दुकानदार या व्यक्ति मांझा बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे इस खतरनाक मांझे का उपयोग न करें और इसकी बिक्री की सूचना प्रशासन को दें।
