Khabarwala 24 News Amethi News: उत्तर प्रदेश के Amethi जिले में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए एक भीषण सड़क (Road accident)हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक एंबुलेंस, जो लखनऊ से गाजीपुर शव लेकर जा रही थी, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़ी एक पिकअप वैन से टकरा गई।
Amethi में कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 59 किलोमीटर पॉइंट के पास हुआ। एंबुलेंस में सवार लोग लखनऊ से गाजीपुर एक शव लेकर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो एंबुलेंस ड्राइवर और तीन अन्य लोग शामिल हैं। पिकअप ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं।
मृतकों की हुई पहचान
Amethi पुलिस ने के अनुसार मृतकों की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, निवासी राम भद्रपुर, थाना कल्यानपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार, रवि शर्मा पुत्र बलराम निवासी राम भद्रपुर, थाना कल्यानपुर, जिला समस्तीपुर बिहार, सरफराज निवासी नालहर हरियाणा, आबिद पुत्र हामिद निवासी फिरोजपुर, थाना व जनपद नूंह हरियाणा, फुलो शर्मा पुत्र स्व. राम प्रसाद शर्मा निवासी रवि टोला, थाना हथौड़ी, जिला समस्तीपुर बिहार के तौर पर हुई है।
घायल व्यक्ति
Amethi हादसे में शंभू राय, निवासी पुरीनाही, थाना वारिस नगर, जिला समस्तीपुर, बिहार, घायल हो गए। उन्हें तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Amethi पुलिस ने जांच की शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही शुकुल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।