Khabarwala 24 News New Delhi : Karishma Kapoor बॉलीवुड में अपने करियर में करीना कपूर खान यानि बेबो कई बड़ी फिल्में दे चुकी हैं। उनकी तरह बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी किसी से कम नहीं हैंं। भले ही अब वो फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन अपने दौर में सुपरहिट पर सुपरहिट पिक्चर्स उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। आइए करिश्मा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों के बारे में जान लेते हैं। ये सभी सुपरहिट साबित हुईं। हालांकि एक ने भी टिकट खिड़की पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई नहीं की।
‘राजा हिंदुस्तानी’
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है ‘राजा हिंदुस्तानी’। 1996 की ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही। 1996 की इस फिल्म में करिश्मा के साथ आमिर खान ने काम किया था। इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 43.2 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘दिल तो पागल है’
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘दिल तो पागल है’ शामिल है जो कि साल 1997 में रिलीज हुई थी। करिश्मा (Karishma Kapoor)के साथ फिल्म का हिस्सा माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान भी थे। पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 34.89 करोड़ रुपये बटोर लिए थे।
‘बीवी नंबर 1’
‘बीवी नंबर 1’ करिश्मा (Karishma Kapoor) के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में सलमान खान, सुष्मिता सेन, सैफ अली खान, अनिल कपूर और तब्बू ने भी काम किया था। इसकी कमाई भारत में 25.55 करोड़ रुपये हुई थी।
‘दुल्हन हम ले जाएंगे’
24 मार्च 2000 को रिलीज हुई ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
‘हीरो नंबर 1’
‘हीरो नंबर 1’ में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने सुपरस्टार गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। कमाई की बात करें तो गोविंदा और करिश्मा की इस फिल्म ने 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।