Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today बीते कुछ दिनों से दिल्ली में एनसीआर में समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से तापमान भी थोड़ा कम हो जाता था। हालांकि अब ये दिन बीत गए हैं और आज से दिल्ली-नोएडा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
जिसकी वजह से अगले तीन दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास जा सकता है। वहीं पहाड़ों की बात करें तो वहां पर मौसम कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं आज का मौसम अपडेट
कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में 13 से 19 मई के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन गर्म हवाओं और उमस के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है। आज आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन गर्मी में कोई कमी नहीं होगी। आईएमडी के अनुसार अब दिल्ली में 16 मई को बारिश होने की संभावना है। उससे पहले दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप दिल्ली वालों को झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 16 मई को गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की हैं। हालांकि ये भी माना जा रहा है कि बारिश की वजह से उमस बढ़ सकती है।
यूपी में भीषण गर्मी के प्रकोप से जनता बेहाल
उत्तर प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बांदा में पारा 44 डिग्री सेल्सियस (44.2 डिग्री सेल्सियस) को पार कर गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग की मानें तो 14 मई से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लू की छिटपुट गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
यूपी में लू करेगी परेशान
यह लू 15 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी फैल सकती है। गर्म हवाओं का यह दौर 20 मई तक प्रदेश में सक्रिय रह सकता है। वहीं 16 मई से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। 16 से 19 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 14 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की संभावना है। साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर होने की संभावना है।
यूपी के इन जनपदों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और बस्ती को उष्ण लहर लू चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने की उम्मीद जताई गई है। 16 मई से तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। जिससे गर्मी की तीव्रता में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। इसके बाद लू की स्थिति प्रदेश के दक्षिणी और मध्यवर्ती इलाकों तक सीमित हो जाएगी। वहीं राजधानी लखनऊ में भी 16 और 17 मई को कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई गई है।
नागरिक बरते सावधानी
नागरिकों को सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी अगले 5 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है।
हरियाणा-झारखंड में मौसम का अपडेट
हरियाणा में मौसम विभाग ने तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मौसम कल से ही ऐसा बना हुआ है। वहीं झारखंड में आज से हीटवेव चलने की संभावना है। ढ्ढरूष्ठ के अनुसार 16 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा उसके बाद १७ तारीख से तापमान में भी काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है।
बिहार में आज बारिश की उम्मीद
बिहार के 5 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई को मॉनसून के राज्य में पहुंचने की संभावना है। जिसकी वजह से राज्य में तापमान में भी कमी आएगी। वहीं ढ्ढरूष्ठ ने किशनगंज, अररिया और सुपौल जिले के लिए चेतावनी जारी की है। इससे पहले, 13 मई को दक्षिण बिहार में उच्च तापमान के कारण लोग उमस और गर्मी का सामना कर रहे थे। पटना का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
उत्तराखंड में कैसा है मौसम
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक अच्छी खासी बारिश देखी गई लेकिन पिछले दो दिनों से राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे दिन के समय उमस हो रही है। मंगलवार को देहरादून में गर्मी का अहसास हुआ क्योंकि यहां पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। चटख धूप खिलने पर तापमान ज्यादा होने से लोग गर्मी से परेशान नजर आए। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार रहने की संभावना जताई है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज (बुधवार) उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हफ्तेभर बारिश होने के बाद एक बार फिर मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है। जहां एक और पहाड़ी जिलों में बारिश देखने को मिल रही है, जिससे यहां का मौसम ठंडा है, तो वहीं मैदानी जिलों में गर्मी अपने तल्ख तेवर दिखा रही है। बीते दो दिनों से मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है। देहरादून के साथ-साथ रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर और रुड़की में तापमान में इजाफा देखा गया।