Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चमरी फाटक के पास चेकिंग के दौरान जिला बरेली के थाना बारादरी से हत्या के प्रयास के मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभिषेक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि नगर सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान पुलिस टीम के साथ चमरी फाटक के पास संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अभिषेक, निवासी सैनिक कॉलोनी, गली नंबर चार, थाना इज्जतनगर, जिला बरेली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
बरेली पुलिस ने घोषित किया था इनाम
जांच में पता चला कि अभिषेक वर्ष 2024 से बरेली के थाना बारादरी में हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में एसएसपी बरेली ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ जिला बरेली के विभिन्न थानों में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। बरेली पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दे दी गई है।
