Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हरेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम चितौली, थाना हाफिजपुर, जनपद हापुड़ की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया। यह कार्रवाई मंगलवार को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ और मेरठ के आदेश के अनुपालन में की गई।
संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित किया
कुर्क की गई संपत्ति में ग्राम मेघराजपुर, परगना किठौर, जनपद मेरठ में स्थित 67.05 वर्ग गज का एक प्लॉट शामिल है, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान संबंधित मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी किठौर मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस ने बताया कि हरेन्द्र ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए इस संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित किया था।
जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी, ताकि अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो। उन्होंने कहा कि शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ।
