CLOSE AD

Maruti Fronx Top Model Price मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने तोड़ा हुंडई वर्ना का घमंड, विदेशी भी हुए दीवाने

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Maruti Fronx Top Model Price मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मेड इन इंडिया कार बन गई है। फ्रॉन्क्स ने हुंडई वर्ना का पछाड़ दिया है। मारुति फ्रॉन्क्स पैसेंजर व्हीकल्स के साथ-साथ UV सेगमेंट में भी नया मेड-इन-इंडिया एक्सपोर्ट मॉडल है।

मारुति सुजुकी ने FY2025 में फ्रॉन्क्स की कुल 69,133 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है, जो FY2024 के 14,887 यूनिट्स एक्सपोर्ट के मुकाबले 364% की बढ़ोतरी है। इस दौरान FY2024 के मुकाबले FY2025 में हुंडई वर्ना का एक्सपोर्ट 52,615 यूनिट्स रहा। जापान में स्मार्ट मार्केटिंग ने भी फ्रॉन्क्स की मांग को बढ़ाने में मदद की है।

बन गया दूसरा मेड-इन-इंडिया मॉडल (Maruti Fronx Top Model Price)

वित्त वर्ष 2025 में फ्रॉन्क्स पांच पायदान ऊपर चढ़कर निर्यात की जाने वाली नई नंबर 1 यू.वी. बन गई। जापान से मांग बढ़ने के कारण फ्रॉन्क्स के निर्यात में तेजी आई। 13 अगस्त 2024 को 1,600 फ्रॉन्क्स एसयूवी की पहली खेप पिपावाव पोर्ट से जापान में सुजुकी मोटर कॉर्प को भेजी गई, जिससे फ्रॉन्क्स जापान में लॉन्च होने वाली भारतीय ओईएम की पहली एसयूवी बन गई और 2016 में बलेनो हैचबैक के बाद जापानी बाजार के लिए दूसरा मेड-इन-इंडिया मॉडल बन गया।

जापान में फ्रॉन्क्स के मॉडल की सेल (Maruti Fronx Top Model Price)

फ्रॉन्क्स में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है। मजेदार बात ये है कि जहां अन्य बाजारों में फ्रॉन्क्स को सिर्फ FWD सिस्टम के साथ बेचा जाता है। वहीं जापान में फ्रॉन्क्स को AWD (ऑल व्हील ड्राइव) तकनीक के साथ बेचा जाता है। अपने घरेलू बाजार में SUV के लॉन्च से पहले ही सुजुकी मोटर कॉर्प ने टोक्यो, नागोया और ओसाका को जोड़ने वाले अपने लोकप्रिय शिंकानसेन या बुलेट ट्रेन स्टेशनों/नेटवर्क पर भारत में बनी SUV का प्रचार शुरू कर दिया था।

भारत में कितनी फ्रॉन्क्स की कीमत (Maruti Fronx Top Model Price)

इंडिया में मारुति फ्रॉन्क्स ₹7.54 लाख रुपये से लेकर ₹13.04 लाख रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है। फ्रॉन्क्स को कुल 16 वेरिएंट बेचा जाता है। फ्रॉन्क्स का बेस मॉडल Sigma है और टॉप मॉडल Alpha है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में एक मजबूत SUV कैरेक्टर और एक स्लीक प्रोफाइल है। मारुति सुजुकी की कारें आम तौर पर अच्छी माइलेज देती हैं, जो मॉडल और वेरिएंट के आधार पर लगभग 16 किमी प्रति लीटर से 30 किमी प्रति लीटर तक होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News