CLOSE AD

Hapur भारत विकास परिषद युवा शक्ति क्रिकेट लीग: उत्साह और सामाजिक संदेश का संगम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा आयोजित युवा शक्ति क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन गुरु नानक क्रिकेट अकादमी, अकड़ौली, बुलंदशहर रोड, हापुड़ में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष कविता बंसल, प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पी.सी. गुप्ता, प्रांतीय समूहगान चेयरमैन, प्रांतीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल, अनुज गोयल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया (Hapur)

प्रांतीय अध्यक्ष कविता बंसल ने उद्घाटन समारोह में खेल की शुरुआत की। सभी खिलाड़ियों ने पहलगांव में हुई आतंकी घटना और हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर दो मिनट का मौन रखा, जिससे सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।

टाॅस जीकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला (Hapur)

युवा शक्ति नाइट राइडर्स, जिसके कप्तान मुदित मोहन अग्रवाल थे, ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। युवा शक्ति रॉयल्स, कप्तान अंकुर गोयल के नेतृत्व में, ने 137 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में नाइट राइडर्स 100 रन ही बना सकी, और फ्रेंडली मैच रॉयल्स ने जीता। विजेता ट्रॉफी अंकुर गोयल और युवा शक्ति रॉयल्स को, जबकि रनर-अप ट्रॉफी मुदित मोहन और नाइट राइडर्स को प्रदान की गई।

Hapur -
Hapur –

खेलकूद से टीम भावना मजबूत होती है (Hapur)

शाखा अध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा, “ऐसे आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं। संस्था भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।” सचिव मयंक मित्तल ने अतिथियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “खेलकूद से टीम भावना मजबूत होती है।” कोषाध्यक्ष प्रिंस गोयल ने कार्यक्रम की व्यवस्था को तन्मयता से संभाला। मयंक मित्तल, प्रिंस गोयल और मुदित मोहन अग्रवाल की मेहनत ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाया।

प्लेयर ऑफ द मैच: आशीष बंसल

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: आशीष बंसल

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: करण जैन

यह रहे मौजूद

जिला संयोजक सचिन अग्रवाल, सर्जन शाखा से आशीष मित्तल, सजल अग्रवाल, पंकज कंसल, माधव शाखा से अनुज गोयल, सुधीर अग्रवाल, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार अमित सिंघल, प्रांतीय प्रभारी सचिन गोयल, मुदित मोहन अग्रवाल, आशीष मित्तल सहित 55 सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे। हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष और बाबूगढ़ थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उपाध्यक्ष रचना जिंदल ने महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया।

Hapur
Hapur

Hapur भारत विकास परिषद युवा शक्ति क्रिकेट लीग: उत्साह और सामाजिक संदेश का संगम Hapur भारत विकास परिषद युवा शक्ति क्रिकेट लीग: उत्साह और सामाजिक संदेश का संगम

add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News