Khabarwala24NewsHapurCorona ः जनपद हापुड़ का निवासी एक मरीज मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है। जांच में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है। मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों के सैंपल भी जुटाए गए हैं। मंगलवार को चार मरीज जांच के बाद स्वस्थ घोषित कर दिए गए, अब सक्रिय मरीजों की संख्या 19 है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार हापुड़ की लैब में 600 सैंपल की जांच में मंगलवार को कोई पॉजिटिव नहीं आया। लेकिन इलाज के लिए मुंबई में भर्ती एक मरीज की जांच Corona कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसकी रिपोर्ट स्थानीय पोर्टल पर आने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए, आनन फानन में मरीज के परिजनों समेत 16 संदिग्धों के सैंपल भी जुटाए गए हैं।
होम आइसोलेशन में भर्ती चार मरीजों की सात दिन बाद फिर से जांच करायी गई, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनका होम आइसोलेशन समाप्त कर दिया गया। अब जिले में सिर्फ Corona के 19 मरीज सक्रिय हैं, जिसमें एक मरीज मेरठ में भर्ती है और दूसरा मुंबई में, 17 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
क्या हैं प्रमुख लक्षण
इन दिनों Corona कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को शुरुआती दो दिन में हल्का बुखार, इसके बाद खांसी और गले में खराश की समस्या आ रही है। मरीजों में कोरोना के यही प्रमुख लक्षण हैं।
सक्रिय मरीजों की करा रहे निगरानी
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की निगरानी करायी जा रही है, रेपिड रेस्पोंस टीमें दिन में दो बार मरीजों का फीडबैक ले रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क आदि का प्रयोग करें।इसके लिए आवश्यक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। कोरोना को लेकर पूरी सर्तकता बरती जा रही है।