Ram Charan Ayyappa Deeksha 41 दिनों तक नंगे पैर रहा ये सुपरस्टार, फिर दे डाली 1250 करोड़ी फिल्म, जीत लिया था ऑस्कर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ram Charan Ayyappa Deeksha ऑस्कर को फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। एक कैटिगरी में इस अवॉर्ड को 2023 में भारत की एक फिल्म ने भी जीता था। उस फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हॉलीवुड में भी इसके खूब चर्चे हुए थे।

इसमें काम करने वाला एक्टर इसकी रिलीज से पहले और बाद में एक कठिन साधना और तपस्या पर था। वो 41 दिनों तक नंगे पैर रहा और सिर्फ काले कपड़े ही पहनता था। यहां बात हो रही है साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ और उसमें लीड रोल निभाने वाले मशहूर एक्टर राम चरण की। राम चरण ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। हालांकि उन्हें असली कामयाबी एसएस राजामौली की फिल्म “आरआरआर’ के जरिए मिली थी।

41 दिनों तक नंगे पैर रहे राम चरण (Ram Charan Ayyappa Deeksha)

‘आरआरआर’ तीन साल पहले 24 मार्च 2022 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फिल्म के आते ही सिनेमाघर गुलजार हो गए थे। फिल्म की सक्सेस के बीच राम चरण जब मुंबई में फैंस के बीच पहुंचे थे तो उन्होंने काले रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा था। वहीं हाथ में भगवा रंग का गमछा भी ले रखा था लेकिन फैंस एक्टर को नंगे पैर देखकर हैरान रह गए थे।

भगवान अयप्पा के बहुत बड़े भक्त (Ram Charan Ayyappa Deeksha)

राम चरण भगवान अयप्पा के बहुत बड़े भक्त हैं। कई लोग भगवान अयप्पा की 41 दिनों की कठिन साधना करते हैं। इसमें साधक को 41 दिनों तक नंगे पैर रहना पड़ता है। शाकाहारी भोजन लेना होता है, सिर्फ काले रंग के कपड़े ही धारण किए जाते हैं। इसके अलावा और भी कई कड़े नियमों का पालन करना होता है। 41 दिन के बाद भक्त केरल स्थित सबरीमाला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर जाकर अपनी साधना का समापन करते हैं।

बटोरे 1250 करोड़, जीता ऑस्कर (Ram Charan Ayyappa Deeksha)

आरआरआर की रिलीज के वक्त राम इसी साधना पर थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण 20 साल की उम्र से हर साल इस साधना को कर रहे हैं और वो साल में दो बार इसका हिस्सा बनते हैं। ‘आरआरआर’ में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकारों ने भी काम किया था। दुनियाभर में 1250 करोड़ रुपये कमाने वाली इस पिक्चर ने 2023 में ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD