CLOSE AD

Hapur महेंद्र हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश, पति को था पत्नी पर शक, दोस्त बना हत्या की वजह

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : Hapur कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में 12 जनवरी की रात जसरुपनगर के जंगल में की गई महेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अवैध संबंधों के शक में महेंद्र उर्फ पप्पू की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल ईंट को बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

जानकारी के अनुसार, हापुड़ जनपद के नगर कोतवाली पुलिस ने 12 दिन पहले हुई युवक की हत्या की वारदात का खुलासा किया हैं। पुलिस ने हत्या की वारदात में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंधो के शक में शराब पिलाकर ईंट से वारकर युवक की हत्या को अंजाम दिया था। वारदात के बाद शव को आरोपी ने जसरूपनगर मोहल्ले में एक प्लाट में फेक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद हत्या का खुलासा किया हैं।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस (Hapur)

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 12 फ़रवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र के जसरूपनगर मोहल्ले में स्थित एक प्लाट में युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था। युवक के शरीर और सिर पर गहरी चोटों के निशान थें। बाद में उसकी मृतक शिनाख्त नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी विहार निवासी महेंद्र उर्फ़ पप्पू के रूप में हुई थीं।शव की हालत बता रहें थें कि युवक की हत्या की गई हैं। घटना की गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई थीं।

मुखबिर तंत्र, सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का राज (Hapur)

पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मृतक की हत्या के सबूत खगालने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मृतक हत्या आरोपी के साथ कैमरे में जाता हुआ कैद हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर ज़ब आरोपी जय प्रकाश को हिरसात में लेकर पूछताछ शुरू की तो हत्या की घटना से पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने हत्या आरोपी की निशान देही पर अलाक़त्ल ईंट को भी बरामद कर लिया।

पत्नी के साथ अवैध सबंधो का था शक (Hapur)

आरोपी जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसे शक था। कि महेंद्र उर्फ़ पप्पू के उसकी पत्नी के साथ अवैध सबंध हैं। इसी शक में उसने शराब पिलाकर हत्या की योजना बनाई।12 फ़रवरी को पहले दोनों ने बैठकर शराब पी थीं। इसी दौरान हत्यारे जय प्रकाश ने मृतक महेंद्र से अपनी पत्नी के बारे में बात की थीं। इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ने लगा। इस बात को को लेकर जयप्रकाश ने ईंट से महेंद्र के सिर ओर सीने पर वार कर दिया।जिसके कारण महेंद्र की मौत हो गई थीं।

Hapur
Hapur
add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News