CLOSE AD

Baba Sagas Maharaj Ji Mandir बुरा वक्त चल रहा हो तो इस पेड़ पर घड़ी लटकाइए, कट जाएंगी ‘दुख की घड़ियां’, आइए जानते हैं क्या है यहां की कहानी?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Baba Sagas Maharaj Ji Mandir मध्यप्रदेश के उज्जैन में कई फेमस मंदिर हैं लेकिन यहां एक ऐसा मंदिर भी है जहां लोग चढ़ावे के रूप में घड़ियां चढ़ाते हैं। हम बात कर रहे हैं घड़ी वाले बाबा सगस महाराज जी के मंदिर की। इस मंदिर तक जाने के लिए आपको कठिन रास्ते पर चढ़ाई करने की जरुरत नहीं है। न ही आपको किसी पर्वत की चढ़ाई करनी है। ये मंदिर उज्जैन के उन्हेल से करीब दस किलोमीटर दूर गुराड़िया सांगा गांव के पास ही सड़क किनारे ही बना है।

मंदिर के पास शिप्रा नदी (Baba Sagas Maharaj Ji Mandir)

इस मंदिर के पास से शिप्रा नदी बहती है। इस मंदिर का नाम है घड़ी वाले बाबा का सगस महाराज मंदिर। कहते हैं की आजतक जिसने भी इस मंदिर में घड़ी बांधी है, उसकी हर मनोकामना पूरी हुई है। अगर आपका बुरा वक्त चल रहा हो तो माना जाता है कि यहां घड़ी बांधने से अच्छा वक्त शुरू हो जाता है। पेड़ की टहनियां पत्तों से नहीं, बल्कि इन घड़ियों से ही ढंकी नजर आती है।

पेड़ों पर लटकी घड़ियां (Baba Sagas Maharaj Ji Mandir)

इस मंदिर के पास एक विशालकाय पेड़ है। इस पेड़ पर करीब दो हजार से अधिक घड़ियां लटकी हुई हैं जो भी इस मंदिर आता है वो इस पेड़ पर घड़ी बांधकर जाता है। पिछले दो सालों में ही ये मंदिर काफी मशहूर हो गया है। आज हालात ऐसे हैं कि इस मंदिर के पेड़ पर घड़ी बांधने के लिए जगह बाकी नहीं है। साथ ही इस पर दो हजार से भी अधिक घड़ियां बंधी हुई है। कहते हैं कि रात को इस जगह से सिर्फ टिकटिक की आवाज आती है।

मंदिर में नहीं बची जगह (Baba Sagas Maharaj Ji Mandir)

पहले इस मंदिर में आने वाले लोग भगवान की मूर्ति के पास घड़ी रखते थे लेकिन कुछ ही सालों में इसकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई कि पूरा मंदिर ही घड़ियों से भर गया। इसके बाद लोगों ने मंदिर के बगल में मौजूद विशाल पेड़ पर घड़ी बांधना शुरू कर दिया। अब ये पेड़ भी घड़ियों से भर चुका है। लोगों का हाथ जहां तक पहुंचता है, वहां तक इसमें घड़ियां लटकी नजर आती है। लोग इस पेड़ पर अलग-अलग ब्रांड के घड़ी बांधकर चले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News