CLOSE AD

ICC Champion Trophy Song चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज, पाक गायक आतिफ असलम ने दी है आवाज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : ICC Champion Trophy Song ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रही है। चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी का गाना रिलीज (ICC Champion Trophy Song)

अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग ‘जीतो बाजी खेल के’ रिलीज कर दिया गया है। इस गीत के प्रोड्यूसर अब्दुल्ला सिद्दीकी हैं। वहीं अदनान धूल और असफंदयार असद ने इस सॉन्ग को लिखा है। गाने को आवाज पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने दी है।

पाकिस्तानी संस्कृति को दिखाया (ICC Champion Trophy Song)

इस वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी संस्कृति को दिखाया गया है। साथ ही यह सॉन्ग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की भावना को भी दर्शाता है। यह गाना दुनिया भर के लोकप्रिय ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

खेल के प्रति मेरे अंदर गहरा जुनून (ICC Champion Trophy Song)

आतिफ असलम ने ‘जीतो बाजी खेल के’ गीत का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की। आतिफ ने ‘खास क्षण’ बताया। कहा, “मुझे क्रिकेट का शौक है और मैं हमेशा से एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था। खेल के प्रति मेरे अंदर गहरा जुनून है। मैं दर्शकों के उत्साह और हर मैच के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को समझता हूं।”

उत्साह व भावनात्मक मूल्यों से भरा (ICC Champion Trophy Song)

आतिफ असलम कहते हैं, “मैं हमेशा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों का इंतजार करता रहा हूं, जो उत्साह और भावनात्मक मूल्यों से भरे होते हैं। आईसीसी मेन्स चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए एक विशेष क्षण है।”

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले (ICC Champion Trophy Song)

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है।

हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें क्वालिफाई (ICC Champion Trophy Song)

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल (ICC Champion Trophy Song)

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

1 COMMENT

  1. India me atif ki achchi popularity thi lekin pakistan ne gadbad kar diya
    नागा चैतन्य ने सामंथा से तलाक पर दी बड़ी सफाई, कहा- ‘हमने सोचा-समझा फैसला लिया’”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News