Khabarwala 24 News New Delhi : Terrible explosion for 80 years जिस पल का वैज्ञानिकों को कई महीनों से इंतजार था, अब वह समय करीब आ गया है। किसी भी रात आसमान में एक ‘मेहमान तारा’ दिखाई दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों की टीम धरती से 3 हजार प्रकाश वर्ष दूर कोरोना बोरेलिस तारामंडल की ओर देख रही है। उन्हें उम्मीद है कि वहां एक शक्तिशाली विस्फोट होने वाला है।
‘धधकते तारे’ की चमक आएगी नजर (Terrible explosion for 80 years)
इस विस्फोट के बाद टी कोरोना बोरेलिस नामक ‘धधकते तारे’ की चमक धरती से भी दिखाई देगी। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि विस्फोट सितंबर महीने में कभी भी हो सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अब वह समय करीब आ गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, टी कोरोना बोरेलिस तारा हर 79 से 80 साल में विस्फोट करता है। यानी इस विस्फोट के बाद यह फिर 80 साल के लिए खामोश हो जाएगा।
हर 80 साल में विस्फोट क्यों होता है? (Terrible explosion for 80 years)
टी कोरोना बोरेलिस एक बाइनरी सिस्टम में बंधा हुआ है। ऐसे सिस्टम में एक बड़ा तारा और एक सफेद बौना तारा होता है। मौजूदा मामले में बड़ा तारा सफेद बौने तारे की सतह पर अपना पदार्थ गिरा रहा है। दोनों एक दूसरे के बहुत करीब चक्कर लगा रहे हैं, इसलिए मटीरियल के डंप होने से बौने तारे का तापमान बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया तो इसमें थर्मोन्यूक्लियर विस्फोट शुरू हो जाएगा।
फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप से नजर (Terrible explosion for 80 years)
आखिरकार, सफेद बौना तारा सारा मटीरियल अंतरिक्ष में उड़ा देगा और बहुत चमकीला हो जाएगा। वैज्ञानिकों ने इस नजारे को देखने की तैयारी कर ली है। उन्होंने जमीन और अंतरिक्ष से संचालित होने वाले टेलीस्कोप से डेटा इकट्ठा करने की योजना बनाई है। इस तारे पर नासा के फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप से नजर रखी जा रही है। वैज्ञानिक हर घंटे अपडेट ले रहे हैं। वे देखना चाहते हैं कि इस विस्फोट का हमारे अंतरिक्ष में तैर रही किरणों पर क्या असर होगा।