Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एनसीसी के तत्वावधान में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 38 बटालियन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में कैडेट्स ने भाग लिया।
इनके नेतृत्व में लगा शिविर (Hapur)
लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल, सूबेदार राजेश यादव, नायब सूबेदार काबलियन, नायब सूबेदार लक्ष्मण मूर्ति व हवलदार महीपाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में नायब सूबेदार काबिलियन, दीपक रावत, अजय भारद्वाज, दीपक कुमार, अरविंद बैसला तथा कृष कुमार आदि ने रक्तदान किया।

सावधानियों के बारे में अवगत कराया (Hapur)
रक्तदान की टीम में युद्धवीर सिंह व विकास कुमार आदि ने समस्त सावधानी के साथ कैडेट्स का रक्तदान कराया तथा उनको रक्तदान के बाद ली जाने वाले सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी, कर्नल सुरेश भैक ने समस्त एनसीसी स्टाफ, रक्तदान की टीम तथा रक्तदान करने वाले कैडेट्स को साधुवाद दिया।