Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी ) यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली नगर पुलिस ने मोहल्ला रणजीत नगर में हुई बंद मकान में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी किए हुए आभूषण, इनवर्टर, बैटरा व नगदी बरामद की है। जबकि पकड़े गए आरोपी का साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी पुलिस के बल के साथ बुलंदशहर रोड पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने ईदगाह रोड पर खाली पड़े मैदान में दो शातिर चोर चोरी के माल को बेचने की फिराक में घूमने की उन्हें सूचना दी। सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ मैदान की घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस को देख एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जबकि पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
शातिर आरोपी है पकड़े गया आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला रफीकनगर गली नंबर सात निवासी साजिद उर्फ सलमान है। जबकि फरार होने वाले आरोपी की पहचान साहिल निवासी मोहल्ला मजीदपुरा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी साजिद उर्फ सलमान ने बताया कि आठ सितंबर की देर रात में उसने साहिल के साथ मिलकर अपना घर कालोनी के पास मोहल्ला रणजीत नगर निवासी अरूण शर्मा के बंद मकान को अपना निशाना बनाया था। पकड़े गया आरोपी शातिर अपराधी है उसके खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में करीब नौ मुकदमें दर्ज हैं।