Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय गोयना में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान हापुड़ ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता व साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना उद्देश्य (Hapur)
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय ) योगेश गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है। इस प्रतियोगिता में 25 बच्चों का चयन किया जाएगा । जिसमें पांच टॉप छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता है (Hapur)
विशिष्ट अतिथि डायट हापुड़ की मेंटर रेनू चौधरी ने बच्चों से कहा कि जिन बच्चों ने आज यहां इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । उनके अभिभावकों और अध्यापक अध्यापिकाओं को विज्ञान में सामान्य ज्ञान के प्रति अधिक रुचि पैदा करनी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता है इससे बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से कराया गया है ।
प्रतियोगिता में यह रहे विजयी (Hapur)
कार्यक्रम संयोजक एआरपी ललित कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर, द्वितीय स्थान सोनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय बनखंडा तथा तीसरा स्थान कशिश उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाना एवं चौथा स्थान छवि कंपोजिट स्कूल नान व बिलाल उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघराला ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। यह पांचो बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हापुड़ ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रेणु देवी व भावना शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । प्रतियोगिता में नीलम गुप्ता ,प्रियंका, डॉक्टर विजेंद्र, मीनाक्षी शर्मा ,मोहम्मद रिजवान, फज़लुर्रहमान , सुरेंद्र सिंह निपरा, राजकुमार शर्मा, कौमल गौड़, रश्मि शर्मा, सविता सहारान, शीतल सैनी सहित अन्य अध्यापक अध्यापको ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।