Khabarwala 24 News Hapur: Hapur राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव सुल्तानपुर अंडरपास के पास जंगल में चारा लेने बैल बुग्गी से जा रहे एक व्यक्ति की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में बैल की भी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को मोहल्ला चैनापुरी निवासी बब्लू अब्बासी बैल बुग्गी से पशुओं के लिए चारा लेने गांव सुल्तानपुर स्थित जंगल में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बुग्गी सुल्तानपुर अंडरपास के पास पहुंची तो वहां टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बबलू अब्बासी की और बैल की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस (Hapur)
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पशुपालक की शिनाख्त कर उसके परिजन को सूचना दी। बबलू की मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पत्नी जमीला व चार बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोग पीड़ित परिजन को सांत्वना दे रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।