Khabarwala 24 News New Delhi : Yezdi Adventure Motorcycle महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स के येजदी ब्रांड ने भारत में 2024 मॉडल की येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये है, जो पिछले मॉडल से 6,000 रुपये कम है। टॉप मॉडल के लिए यह कीमत 2.20 लाख रुपये तक जाती है। कम कीमत के साथ यह भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक में से एक बन गई है। इनमें इस मोटरसाइकिल का मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200, होंडा सीबी200एक्स और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 से है और कीमतें भी आसपास ही हैं।
अपडेटेड 334 सीसी का इंजन (Yezdi Adventure Motorcycle)
जावा और येजदी के बाकी प्रोडक्ट की तरह ही येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल में अपडेटेड 334 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन इस एडवेंचर बाइक को डेली यूज के लिए बेहद फुर्तीला और सटीक बनाता है। कंपनी का यह इंजन 29.88 बीएचपी की पावर और 29.84 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। येजदी ने इस एडवेंचर मोटरसाइकिल का वजन कम करने पर भी खास ध्यान दिया है, यहां सिर्फ फ्यूल टैंक में बदलाव करके वजन 8 किलोग्राम कम किया गया है।
हाल ही में मिली एक्सेसरीज (Yezdi Adventure Motorcycle)
येजदी मोटरसाइकिल ने मई 2024 में ही अपनी एडवेंचर बाइक के साथ नया माउंटेन पैक उपलब्ध करा दिया है। यह दरअसल एक्सेसरीज का पैकेज है जिसके लिए ग्राहकों को 17,500 रुपये अलग से देने होंगे। हालांकि, यह स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बाइक को लुक और स्टाइल में काफी आकर्षक और फंकी बनाता है। इसमें जैरी कैन, हेडलैंप ग्रिल, क्रैश गार्ड और नी गार्ड शामिल हैं जो ऑफरोडिंग के लिए कारगर हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इस एडवेंचर बाइक के अपडेटेड मॉडल को मामूली बदलाव के साथ बाजार में उतारा है।