CLOSE AD

IND vs SL 1st T20I गंभीर-सूर्या के सामने श्रीलंका टी20 मैच से पहले खड़ी हुई ये समस्या, अब क्या करेगी टीम इंडिया?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs SL 1st T20I भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई, शनिवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा। इस मैच के साथ टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी। सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नया सफर शुरू करेंगे, जबकि गौतम गंभीर भी कोच के रूप में खुद को साबित करना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 से पहले टीम इंडिया के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

सूर्य और गौतम गंभीर के सामने खड़ी हुई ये समस्या (IND vs SL 1st T20I)

इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपने 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को ही शामिल किया गया है। ऋषभ पंत टी २० वर्ल्ड कप २०२४ में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट ने उन्होंने 171रन बनाए थे। वहीं, अगर संजू सैमसन की बात करें तो उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

 

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें दो मैचों में मौका मिला था। जिसमे उन्होंने एक मैच में अर्धशतक बनाया था। ऐसे में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल अब संजू और पंत को लेकर है। टीम मैनेजमेंट दोनों में से सिर्फ एक खिलाड़ी को चुनना चाहेगी।

गंभीर ले सकते हैं ये बड़ा फैसला (IND vs SL 1st T20I)

गौतम गंभीर टीम कॉम्बिनेशन पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। आईपीएल के दौरान भी वो कई बार अपनी टीम में दो विकेटकीपर को खिला चुके हैं।वो एक बार फिर से पंत और संजू दोनों को मौका दे सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन नंबर पांच पर और पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

बता दें की पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद करीब एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया ने ईशान किशन, संजू सैमसन जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल को आजमाया था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पहले ही मैच में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: (IND vs SL 1st T20I)

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News