CLOSE AD

lioness attack viral video शेरनियां अचानक आ गई सामने , देखते ही लकड़बग्घे ने कर दिया सरेंडर! जान बचाने की भी नहीं की कोशिश, फिर…

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: lioness attack viral video जंगल का एक ही नियम है, जो सबसे ताकतवर होता है, चालाक होता है और मौका परस्त होता है, जीत उसी की होती है। इसी वजह से कई बार बड़े-बड़े शिकारी भी शिकार हो जाते हैं। इन दिनों जंगल का एक खौफनाक रूप, वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो शेरनियां, एक लकड़बग्घे पर हमला कर देती हैं। पर इस वीडियो (Lioness Hyena viral video) में सिर्फ इतना ही नहीं है। हैरानी इस बात की है कि लकड़बग्घा, जिसे सबसे ज्यादा चालाक जीव माना जाता है, वो अपने आप शेरनियों के सामने सरेंडर कर देता है।

यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया वीडियो (lioness attack viral video)

यूट्यूब चैनल (Lioness Hyena viral video) पर हाल ही में एक वीडियो (Lioness attack old Hyena video) पोस्ट किया गया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में शेरनियों और लकड़बग्घे के बीच की लड़ाई देखने को मिल रही है। हालांकि, ये लड़ाई पूरी तरह से एक तरफा लग रही है। शेरनियां जंगल के बीच से निकलने वाली रोड पर घात लगाए बैठी हैं। उनके सामने एक लकड़बग्घा है, जिसका वो शिकार करना चाह रही हैं।

शेरनियों ने लकड़बग्घे को बनाया शिकार (lioness attack viral video)

लकड़बग्घे ने देर में शेरनियों को देखा, उसके पास भागने का मौका था, पर वो भागा नहीं। बल्कि वो सिर्फ गुर्राता रहा और शेरनियों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। एक शेरनी ने सीधे उसे गर्दन से पकड़ा और मौत के घाट उतार दिया। तभी वहां पर दो शेर भी आ गए और उस शिकार को खाने लगे। शेर उसके पास जाने में हिचक रहे थे, जिसे देखकर लग रहा है जैसे शायद उन्हें भी ये नहीं समझ आ रहा होगा कि आखिर ये सब अचानक क्या हो गया. इस वीडियो को मारिसा वीड नाम की एक वाइल्डलाइफ एंथुज़िएस्ट ने बनाया है।

वायरल हो रहा वीडियो (lioness attack viral video)

वीडियो को 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि शायद उसे अपनी किस्मत का अंदाजा लग गया होगा और उसने उसे अपना लिया होगा. एक ने कहा कि वो लकड़बग्घा बूढ़ा होगा और उसे पता होगा कि ये दिन भी आना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News