CLOSE AD

नवसंवतसर उत्सव समिति द्वारा नव उमंग 2080 कार्यक्रम का किया आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24News(Hapur): मोदी नगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी सरस्वती विद्या मन्दिर में नवसंवतसर उत्सव समिति द्वारा नव उमंग 2080 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Artists presenting drama in Nav Umang 2080 program organized by Navsamvatsar Utsav Samiti1
Artists presenting drama in Nav Umang 2080 program organized by Navsamvatsar Utsav Samiti1

अमर साधिका शिव भक्त लल्लेश्वरी देवी के जीवन पर आधारित एकल नाट्य प्रस्तुत किया

कार्यक्रम दो भागों में किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ द्वारा, जम्मू कश्मीर की 13 वी सदी की अमर साधिका शिव भक्त लल्लेश्वरी देवी के जीवन पर आधारित एकल नाट्य प्रस्तुत किया गया। लल्लेश्वरी देवी आज भी जामू कश्मीर में देवी के रूप में पूजी जाती है। कार्यक्रम के दूसरे भाग मे कोलकाता की अवंतीपुर ओम

फॉउंडेशन मंडली द्वारा ‘अग्निपथ’ नामक नाटिका प्रस्तुत की गई “अग्निपथ’ नारिका, अमर शहीद मंगल पांडे के जीवन चरित्र पर आधारित । मंडली द्वारा बहुत सुन्दर और प्रभावी ढंग से मंगल पाँडे के स्वतन्त्रता संघर्ष को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया ।

दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा, वरिष्ठ अतिथि प्रमुख व्यवसायी संजीव जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया ।

अतिथियों और गणमान्य लोगों का किया आभार व्यक्त

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज आत्रे ने बताया ये कार्यक्रम समिति द्वारा हापुड़ में संचालित निशुल्क विद्यालय, ‘श्री मोहन लाल सरस्वती संस्कार‌ केंद्र की सहायतार्थ आयोजित किया गया है। कार्यक्रम से प्राप्त सहयोग से संस्कार केन्द्र का विकास किया जायेगा।, कार्यक्रम के अन्त में तरुण बाटला ने सभी अतिथियों व नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय कृपाल, अशोक छारिया , दीपक अग्रवाल, सुधांशु माहेश्वरी, सुधीर चोटी, मयूर, मनोज जैन, मुकुल, मोहित, मोहित, पंकज वृन्दा, लवलीन गुप्ता, निकुंज गर्ग, सुशील वर्मा, सचिन गर्ग आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News