Khabarwala24 News Hapur: तहसील क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर के पास रेलवे विभाग द्वारा नाले की पटरी पर स्लीपर लगाने के विरोध में शनिवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। स्लीपर लगे होने से नाले की पटरी पर पक्का निर्माण होने में आ रही समस्या से भी अवगत कराया गया।
भाकियू के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने कहा कि जिस स्थान पर रेलवे ने स्लीपर लगाए हैं, उसमें किसानों की भूमि भी मिली जुली है। इन दिनों नाले का कार्य भी चल रहा है, लेकिन रेलवे द्वारा स्लीपर लगाए जाने के कारण नाले की पटरी पर पक्का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने ग्रामीणों से ही खुद स्लीपर उखाड़ देने की बात कही, लेकिन ग्रामीण इस तरह का कार्य करने से डरते हैं। उन्होंने एसडीएम से इन स्लीपरों को हटवाने की मांग उठाई। इस दौरान श्यामनगर के ग्रामीण भी मौजूद रहे।