CLOSE AD

Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहर और देहात क्षेत्र में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने के मामले में एमडी ने कार्रवाई की है। अधिशासी अभियंता हापुड़, एसडीओ द्वितीय, एई मीटर व अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, फोन न उठाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

विद्युत कटौती से हर कोई परेशान (Hapur)

चुबती और तपती गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से हर दिन लाखोंं उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। आलम यह है कि विद्युत कटौती के चलते आम आदमी भीषण गर्मी में परेशान है। बिजली जाते ही घर में रहना मुश्किल हो जाता है और बाहर निकलते ही लू के थपेड़ों के कारण काफी दिक्कत हो रही है। एेसे में हालत यह है कि न घर में चैन और न ही बाहर चैन मिल रहा है। बढ़ती गर्मी को देख अब सभी यहीं दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही इंद्र देवता बारिश करा दें ताकि भीषण गर्मी से भी राहत मिल सकी। वहीं बिजली की मांग बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर भी हांफने लगे हैं।

एमडी ने व्यक्त की नाराजगी (Hapur)

पश्चिमांचल विद्युत निगम की एमडी ईश दुहन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए निगम के अफसरों से नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता हापुड़ प्रथम व विद्युत परीक्षण के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार, एसडीओ द्वितीय उमाकांत शर्मा, एई मीटर हिमांशु सचान, उपकेंद्र धीरखेड़ा ग्रामीण के अवर अभियंता सत्यम कुमार के द्वारा पावर ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण में लापरवाही बरती गई। जिस कारण पावर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में परेशानी हुई। इस पर चारों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं।

Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस Hapur फुंक गए लापरवाही से ट्रांसफार्मर, एमडी ने चार अफसरों को कारण बताओ नोटिस

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-